लखनऊ विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ. आदित्य आभा सिंह को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है।
Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय की डॉ. आभा को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया
Dec 23, 2024 21:30
Dec 23, 2024 21:30
सीएसआईआर-एनबीआरआई में जुटे वैज्ञानिक, शिक्षाविद
सीएसआईआर-एनबीआरआई में जलवायु परिवर्तन और पौधों की भूमिका पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान डॉ. आभा यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। डॉ. आदित्य आभा सिंह ने कहा कि उनका शोध न केवल पर्यावरणीय समस्याओं को सुलझाने में मदद करेगा, बल्कि यह किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए भी लाभदायक साबित होगा।
अवसर चल कर नहीं आते
अवसर हमारे पास खुद चलकर नहीं आते, बल्कि हमें अवसरों को निकालना पड़ता है। यह बात लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में साउथ पैसिफिक यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया के मनोविज्ञान विभाग के पूर्व प्रोफेसर पुरुषोत्तम टी. राव ने अपने व्याख्यान के दौरान कही। प्रो. राव ने अपनी जीवन यात्रा का वृतांत प्रस्तुत किया। उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए समझाया कि रामायण राम और अयण से मिलके बना है। यहां अयण का अर्थ यात्रा है। इसलिए रामायण का शब्दिक अर्थ राम की यात्रा है। जिसे हम अपनी जीवन यात्रा से जोड़ के देख सकते है। प्रोफेसर राव ने कौन हूं, खुद को जानना, अपने भीतर झांक के देखना, हमारे जीवन का वास्तविक लक्ष्य क्या हैं, इसे पहचानना, इस पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की।
कविता पाठ में अनुपमा और भाषण में सुहानी रहीं प्रथम
खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी पर उनके जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व पर कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिता हुई। प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ने बताया कि कविता पाठ में बीए प्रथम वर्ष की अनुपमा दीक्षित प्रथम, दूसरे वर्ष की कृतिका सोनकर द्वितीय और बीकॉम की कोमल चौरसिया तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की सुहानी राय प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की भूमि सक्सेना द्वितीय और दिव्या त्रिपाठी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायन प्रोफेसर स्नेह लता शिवहरे ने किया। डॉ. अपर्णा टंडन और डॉ. प्रीति सिंधी समेत कई अन्य मौजूद रहे।
Also Read
23 Dec 2024 11:24 PM
भारत और जापान बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश हैं। समान सामाजिक-आर्थिक विकास की प्राथमिकताओं के साथ लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष एवं बहुलवादी प्रणालियों के साथ-साथ विश्व स्तरीय सामरिक दृष्टिकोण भी दोनों देशों के समान हैं। और पढ़ें