UP Police Recruitment Exam : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न, जानें कौन से अधिकारी रहे मौजूद

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न, जानें कौन से अधिकारी रहे मौजूद
UPT | दौरा करते अधिकारी

Aug 24, 2024 16:20

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन गोरखपुर में परीक्षा समय से पहले ही परिक्षार्थी अपने अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच गए। इस दौरान किसी भी तरह की चूक ना हो और परीक्षा निष्पक्ष हो ...

Aug 24, 2024 16:20

Gorakhpur News : गोरखपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली सकुशल संपन्न हो गई। परीक्षा के समय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी क्षेत्रों का लगातार दौरा कर जानकारी लेते रहे और निरीक्षण करते रहे।

अधिकारी सुबह से ही करते रहे परीक्षा केन्द्रों के दौरे
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन गोरखपुर में परीक्षा समय से पहले ही परिक्षार्थी अपने अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच गए। इस दौरान किसी भी तरह की चूक ना हो और परीक्षा निष्पक्ष हो सके, इसके लिए प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों के दौरे करते रहे। इस दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले में प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न कराई।

यह अधिकारी रहे मौजूद
डीआईजी आनंद कुलकर्णी, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल, परीक्षा नोडल अधिकारी एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्त, एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी तहसीदार सदर ध्रुवेश कुमार सिंह तहसीलदार सदर न्यायिक विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी सकुशल परीक्षा संपन्न कराने में अपना योगदान दिये।

Also Read

हाईकोर्ट के बेदखली आदेश पर हुई कार्रवाई

19 Sep 2024 02:04 PM

महाराजगंज महराजगंज में अवैध मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर : हाईकोर्ट के बेदखली आदेश पर हुई कार्रवाई

महराजगंज में घुघली थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव के जखिरा स्थित ग्राम सभा की जमीन पर बने अवैध मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला। हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्व व पुलिस टीम ने ... और पढ़ें