गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण भोजपुरी बैंड और भोजपुरी नाइट रहा। कलाकारों की प्रस्तुतियों पर दर्शकों की तालियां उनके सुरों के साथ कदमताल कर रही थीं। कल्पना के ' बम बम बोल रहा है काशी' भजन को सुनकर भक्ति सागर में डूब गए। कल्पना ने 'कल्पेली भीजल तिवैया हो, उगी हे दीनानाथ...' गीत से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपने एक से बढ़कर एक हिट गाने प्रस्तुत किए।
गोरखपुर महोत्सव-2024 : 'श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में' गीत से राममय हुआ माहौल, यूपी में सब बा...पर खूब बजीं तालियां
Jan 13, 2024 14:13
Jan 13, 2024 14:13
- भोजपुरी कलाकारों के नाम रही गोरखपुर महोत्सव की दूसरी शाम, देर रात तक झूमे दर्शक।
- रवि किशन, कल्पना, दिनेश लाल यादव निरहुआ, शिल्पी राज अनुपम यादव ने भोजपुरी शुरू से महोत्सव को बनाया यादगार।
- गोरखपुर महोत्सव की दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण रहा भोजपुरी बैंड और भोजपुरी नाइट।
भोजपुरी बैंड से हुई शुरुआत
महोत्सव के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण भोजपुरी बैंड और भोजपुरी नाइट रहा। कलाकारों की प्रस्तुतियों पर दर्शकों की तालियां उनके सुरों के साथ कदमताल कर रही थीं। कल्पना के ' बम बम बोल रहा है काशी' भजन को सुनकर भक्ति सागर में डूब गए। कल्पना ने 'कल्पेली भीजल तिवैया हो, उगी हे दीनानाथ...' गीत से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपने एक से बढ़कर एक हिट गाने प्रस्तुत किए। कल्पना रात 12:00 बजे महोत्सव की मंच पर पहुंची तो दर्शक उन्हें सुनने के लिए पूरी शिद्दत से सर्द रात में डटे रहे। उनके गीत 'हमसे भंगिया ना पिसाई ए गणेश के पापा... यूपी में सब बा...पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। इसके बाद सांसद और अभिनेता रवि किशन और कल्पना ने मिलकर 'जईसन सोचले रहनी वैसे धनिया मोर बाड़ी...' गीत सुनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। नीलम सागर ने जब 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, दीप जला के दिवाली में मनाऊंगी' गीत गाया तो पूरा महोत्सव राममय हो गया और जय श्रीराम से गुंजायमान हो उठा।
अनुपम यादव के गीतों से हुई भोजपुरी नाइट की शुरुआत
भोजपुरी नाइट की शुरुआत अनुपम यादव के गीतों से हुई। ' उन्होंने योगी जी की सेना चली...मेरे भारत का बच्चा बच्चा...' सुन कर खूब वहवाही लूटी। शिल्पी राज ने 'शबरी ने देखा सपनवा राम अइहे आंगनवा...और अपना मशहूर गाना ... नदिया के बीच जैसे नैया डोले' गाकर महफिल में चार चांद लगा दी। इसके बाद सांसद कम और पूरी तरह से अभिनेता के रंग में रंग चुके रवि किशन ने मंच संभाला। उन्होंने 'श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में' गाकर हर दर्शक को झूमने पर मजबूर कर दिया।
निरहुआ ने श्रीराम भजनों से सजाई महफिल
भोजपुरी नाइट में सांसद और अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जोश भर दिया। उन्होंने एक के बाद एक कई राम भजन गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। रात दस बजे के बाद मंच पर पहुंचे निरहुआ ने जब 'चलेला जब चाप के बाबा के बुलडोजर' गाना सुनाया तो पूरा महोत्सव तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने अपने गानों से गीत संगीत व राजनीति का जमकर तड़का लगाया। उन्होंने रवि किशन की तारीफ भी जमकर की। कहा कि रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों को नया जीवन दिया है वह गोरखपुर की जनता के लिए सरकार से हर सुख सुविधा मांगते रहते हैं। निरहुआ के 'हिंदू होकर हुआ अयोध्या धाम का नहीं, जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं...' गाकर सर्द रात को सुरों की आंच से आबाद कर दिया।
'महादेव का गोरखपुर' फिल्म का टीजर लॉन्च
महोत्सव के दूसरे दिन सांसद रवि किशन अभिनीत फिल्म महादेव का गोरखपुर का टीजर लॉन्च हुआ। उन्होंने कहा कि यह भोजपुरी की पहली पैन इंडियन फिल्म होगी। फिल्म की पूरी शूटिंग गोरखपुर और आसपास के इलाकों में की गई है।
एडी स्कूल की छात्राओं को मिला पहला जीता पुरस्कार
गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन चंपा देवी पार्क में इंटर स्कूल डांस प्रतियोगिता के पहले चरण में सरकारी विद्यालयों की प्रतियोगिता हुई। इसमें जनपद की प्राथमिक माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। और अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया। इस प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार एड राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य, दूसरा पुरस्कार एमपीडीपीआर कन्या इंटर कॉलेज की प्रस्तुति विष्णु स्तोत्र, शिव तांडव पर नृत्य और तीसरा पुरस्कार स्विंटन मॉडल स्कूल को मिला।
...भारत जैसा देश नहीं पर जमकर गूंजी तालियां
गोरखपुर महोत्सव के मंच पर शुक्रवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रख्यात शायर डॉक्टर कलीम कैसर ' भारत जैसा देश नहीं और गंगा जैसी नदी नहीं' सुनकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। डॉ. सुमन दुबे के सरस्वती वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद डॉक्टर दिनेश रघुवंशी ने ... अगर आत्मा है तो मरती है ना मिटती है कुर्बानियां से सूरत निखरती है, सुनकर खूब वाहवाही लूटी। बाराबंकी से आए प्रियांशु गजेंद्र ने 'जैसे-जैसे उम्र बिता ली मैंने तेरे प्यार में, रात रात भर तुमको गया सुबह छपे अखबार में' सुनाया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। लाफ्टर चैलेंज से सुर्खियों में आए कभी हेमंत पांडे ने यूपी पुलिस की जमकर चुटकी ली। वही प्रयागराज की वंदना शुक्ला की परिस्थितियों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। गोरखपुर की नंदिनी श्रीवास्तव ने जब प्रस्तुति दी तो लोगों ने उनका खूब उत्साह बढ़ाया।
Also Read
11 Dec 2024 09:42 PM
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे... और पढ़ें