बदलता शहर : गोरखपुर के तारामंडल में जल्द बनेगा टू लेन फ्लाई ओवर, शहरवासियों की राह होगी आसान

गोरखपुर के तारामंडल में जल्द बनेगा टू लेन फ्लाई ओवर, शहरवासियों की राह होगी आसान
UPT | टू लेन सड़क।

Feb 03, 2024 21:38

जीडीए अधिकारियों के मुताबिक वसुंधरा इंक्लेव क्लेव फेज एक और दो के बीच सड़क का निर्माण पहले से हुआ है। बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने भी सड़क है। इन दोनों सड़कों को वाटर बॉडी के ऊपर बनने वाली फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। इसके बनने के बाद नौका विहार रोड की देवरिया बाईपास से सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी।

Feb 03, 2024 21:38

Short Highlights
  • नौका विहार रोड को टू लेने फ्लाईओवर के जरिए देवरिया बाईपास से जोड़ा जाएगा
  • जीडीए की पहल, शासन से हरी झंडी मिलने का इंतजार
Gorakhpur News (अमित श्रीवास्तव) : इस नए साल में शहर के विकास को और गति मिलने जा रही है। दरअसल, गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) नौका विहार और देवरिया बाईपास को टू लेन फ्लाईओवर के जरिए जोड़ने जा रहा है। ऐसे में तारामंडल क्षेत्र के करीब डेढ़ लाख लोगों को जहां सहूलियत होगी, वहीं बाहर से आने वाले लोगों को भी जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। वैकल्पिक मार्ग बन जाने पर बैटरी गंज से नौका विहार वाली रोड पर गाड़ियों का ओवरलोड भी कम होगा। 18 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस टू लेन फ्लावर के निर्माण के बाद बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह तक जाने में भी लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

जाम से मिलेगी निजात
शहर का तारामंडल क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से लगातार विकसित हो रहा है। नौका विहार से लेकर नक्षत्रालय तक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। साथ ही रामगढ़ ताल का किनारा भी लोकल ही नहीं दूरराज से आने वालों को भी लुभाता है। आमतौर पर हर दिन यहां लोग अपने परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं। वीकेंड में तो यहां भारी भीड़ हो जाती है। ऐसे में नौका विहार फोर लेन रोड पर चार पहिया वाहनों का भारी दबाव है। इसके चलते ही जीडीए ने नौका विहार रोड को टू लेन फ्लाईओवर के जरिए देवरिया बाईपास से जोड़ने की पहल की है। इसके बन जाने के बाद से नौका विहार रोड पर ट्रैफिक का दबाव कुछ काम हो जाएगा। 

जीडीए अधिकारियों के मुताबिक वसुंधरा इंक्लेव क्लेव फेज एक और दो के बीच सड़क का निर्माण पहले से हुआ है। बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने भी सड़क है। इन दोनों सड़कों को वाटर बॉडी के ऊपर बनने वाली फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। इसके बनने के बाद नौका विहार रोड की देवरिया बाईपास से सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी।

शासन को भेजा प्रस्ताव
जीडीए वीसी आनंद वर्धन ने बताया कि शहर का विकास तेजी से हो रहा है। खासकर नौका विहार क्षेत्र का। पैडलेगंज से लेकर नौका विहार तक फोरलेन सड़क है, लेकिन फिर भी वाहनों का भारी दबाव रहता है और जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए जीडीए एक वैकल्पिक मार्ग बनाने जा रहा है। टू लेन फ्लाईओवर के जारी यह नौका विहार रोड को देवरिया बाईपास से जोड़ा जाएगा। इसमें करीब 18 करोड़ रुपये की लागत आएगी। शासन को इस बाबत प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही हरी झंडी मिलने के बाद इस पर काम शुरू करा दिया जाएगा।
 

Also Read

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ‘हम यूपी को दंगा प्रदेश नहीं बनने देंगे’

3 Dec 2024 09:06 PM

देवरिया देवरिया पहुंचे डिप्टी सीएम : केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ‘हम यूपी को दंगा प्रदेश नहीं बनने देंगे’

मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का देवरिया जिला पंचायत सभागार में भव्य स्वागत किया गया। गोरखपुर से सड़क मार्ग से आते समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया... और पढ़ें