गोरखपुर में जालसाज का अनोखा कारनामा : फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से पेमेंट बैंक में खाता खोलकर निकाल लिए एक करोड़ से अधिक रुपये

फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से पेमेंट बैंक में खाता खोलकर निकाल लिए एक करोड़ से अधिक रुपये
UPT | गोरखपुर।

Apr 28, 2024 22:27

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि अभियुक्त द्वारा कुल 301 लोगों का कूटरचित आधार कार्ड बनवाकर एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाया। इसके बाद आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड सहजनवां से 1,25,59,735.00 रुपये गलत नाम, पता से लेकर 6,40,850 रुपये ग्राहकों के लोन अकाउंट में जमा करके शेष रुपये का गबन कर लिया।

Apr 28, 2024 22:27

Gorakhpur News : गोरखपुर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है, जिसने तीन सौ से अधिक लोगों का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर पेमेंट बैंक में खाता खोलकर एक करोड़ से अधिक रुपये गबन कर लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

301 लोगों का बनवाया फर्जी आधार कार्ड
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि अभियुक्त द्वारा कुल 301 लोगों का कूटरचित आधार कार्ड बनवाकर एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाया। इसके बाद आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड सहजनवां से 1,25,59,735.00 रुपये गलत नाम, पता से लेकर 6,40,850 रुपये ग्राहकों के लोन अकाउंट में जमा करके शेष रुपये का गबन कर लिया। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष सहजनवां के नेतृत्व में उप निरीक्षक विकास मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्त अमित यादव उर्फ सूरज यादव पुत्र कृष्ण वचन यादव निवासी डिहवा बुजुर्ग थाना पीपीगंज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, उप निरीक्षक विकास मिश्रा, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।
 

Also Read

एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

23 Nov 2024 12:39 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें