झांसी से गुजरने वाली 80% ट्रेनें प्रभावित : वंदे भारत और राजधानी समेत 11 ट्रेनें देरी से छूटेंगी, ये है वजह...

वंदे भारत और राजधानी समेत 11 ट्रेनें देरी से छूटेंगी, ये है वजह...
UPT | वंदे भारत और राजधानी समेत 11 ट्रेनें देरी से छूटेंगी

Sep 07, 2024 00:29

झांसी से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें जैसे वंदे भारत, झेलम एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस में भारी देरी हो रही है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Sep 07, 2024 00:29

Jhansi News : झांसी से होकर गुजरने वाले यात्रियों के लिए ये महीना काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों के समय में बदलाव किए जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली से झांसी आने वाली लगभग 80% ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनें तो पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं।

वंदे भारत जैसी तेज गति वाली ट्रेनों में भी देरी
यह समस्या सिर्फ सामान्य ट्रेनों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वंदे भारत जैसी तेज गति वाली ट्रेनों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं।

किन ट्रेनों में हो रही है देरी
झेलम एक्सप्रेस : जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 16 सितंबर को 3.50 घंटे देरी से चलेगी।
गोंडवाना एक्सप्रेस : निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस विभिन्न तारीखों में 1 से 4 घंटे तक देरी से चलेगी।
सचखंड एक्सप्रेस : नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस विभिन्न तारीखों में 1.30 से 4.30 घंटे तक देरी से चलेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस : हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस विभिन्न तारीखों में 2 घंटे तक देरी से चलेगी।
अन्य ट्रेनें : चेन्नई राजधानी, जीटी एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस जैसी अन्य ट्रेनों में भी यात्रा के दौरान देरी होगी।

रेलवे प्रशासन का बयान
रेलवे के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों के संचालन में कुछ समय के लिए बाधा आ रही है। कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। 

Also Read

26 जनवरी से लागू होगा ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ नियम, संचालकों ने मांगी पुलिस सुरक्षा

15 Jan 2025 09:30 AM

झांसी Jhansi News : 26 जनवरी से लागू होगा ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ नियम, संचालकों ने मांगी पुलिस सुरक्षा

झांसी में 26 जनवरी से लागू होगा "नो हेलमेट, नो पेट्रोल" नियम। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिवहन आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। हालांकि, पेट्रोल पंप संचालकों ने नियम लागू करने के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है, ताकि झग... और पढ़ें