Jhansi News : झांसी के डेढ़ लाख बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान का तोहफा, जल्द बनेंगे गोल्डन कार्ड

झांसी के डेढ़ लाख बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान का तोहफा, जल्द बनेंगे गोल्डन कार्ड
UPT | जल्द बनेंगे गोल्डन कार्ड

Sep 15, 2024 01:10

झांसी जिले में 70 साल से अधिक आयु के लगभग डेढ़ लाख बुजुर्ग हैं। आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. उत्सव राज ने बताया कि केंद्रीय सरकार के आदेश जारी होते ही इन सभी बुजुर्गों को योजना में शामिल किया जाएगा और उनके लिए गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे।

Sep 15, 2024 01:10

Jhansi News : झांसी के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! केंद्रीय सरकार के आयुष्मान भारत योजना में किए गए बदलाव से झांसी के लगभग डेढ़ लाख बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का सालाना निशुल्क इलाज मिल सकेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना में शामिल करने की मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही इन बुजुर्गों के लिए गोल्डन कार्ड बनना शुरू हो जाएगा।

झांसी में कितने लाभार्थी होंगे शामिल? 
झांसी जिले में 70 साल से अधिक आयु के लगभग डेढ़ लाख बुजुर्ग हैं। आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. उत्सव राज ने बताया कि केंद्रीय सरकार के आदेश जारी होते ही इन सभी बुजुर्गों को योजना में शामिल किया जाएगा और उनके लिए गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे।

क्या है आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक केंद्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसके तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का सालाना निशुल्क इलाज मिलता है। इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

कैसे बनता है गोल्डन कार्ड
स्वास्थ्य विभाग द्वारा योजना के पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाते हैं। यह कार्ड लाभार्थी को योजना के तहत मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद करता है।

झांसी में कितने कार्ड बन चुके हैं 
झांसी जिले में अभी तक 164319 परिवारों के 590463 लाभार्थियों के 447004 कार्ड बन चुके हैं। अब इस संख्या में और इजाफा होगा। 

Also Read

झांसी मेडिकल कॉलेज में आवागमन व्यवस्था में बदलाव, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

18 Sep 2024 08:50 AM

झांसी Jhansi News : झांसी मेडिकल कॉलेज में आवागमन व्यवस्था में बदलाव, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

झांसी मेडिकल कॉलेज में आवागमन व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कॉलेज प्रशासन ने परिसर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई नए नियम लागू करने का फैसला लिया है। और पढ़ें