झांसी जिले में 70 साल से अधिक आयु के लगभग डेढ़ लाख बुजुर्ग हैं। आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. उत्सव राज ने बताया कि केंद्रीय सरकार के आदेश जारी होते ही इन सभी बुजुर्गों को योजना में शामिल किया जाएगा और उनके लिए गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे।
Jhansi News : झांसी के डेढ़ लाख बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान का तोहफा, जल्द बनेंगे गोल्डन कार्ड
Sep 15, 2024 01:10
Sep 15, 2024 01:10
झांसी में कितने लाभार्थी होंगे शामिल?
झांसी जिले में 70 साल से अधिक आयु के लगभग डेढ़ लाख बुजुर्ग हैं। आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. उत्सव राज ने बताया कि केंद्रीय सरकार के आदेश जारी होते ही इन सभी बुजुर्गों को योजना में शामिल किया जाएगा और उनके लिए गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे।
क्या है आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक केंद्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसके तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का सालाना निशुल्क इलाज मिलता है। इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
कैसे बनता है गोल्डन कार्ड
स्वास्थ्य विभाग द्वारा योजना के पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाते हैं। यह कार्ड लाभार्थी को योजना के तहत मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद करता है।
झांसी में कितने कार्ड बन चुके हैं
झांसी जिले में अभी तक 164319 परिवारों के 590463 लाभार्थियों के 447004 कार्ड बन चुके हैं। अब इस संख्या में और इजाफा होगा।
Also Read
15 Jan 2025 09:30 AM
झांसी में 26 जनवरी से लागू होगा "नो हेलमेट, नो पेट्रोल" नियम। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिवहन आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। हालांकि, पेट्रोल पंप संचालकों ने नियम लागू करने के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है, ताकि झग... और पढ़ें