झांसी महानगर में फुटपाथ दुकानों पर प्रतिबंध : नए वेंडिंग जोन तय, सैकड़ों दुकानदारों के सामने संकट

नए वेंडिंग जोन तय, सैकड़ों दुकानदारों के सामने संकट
सोशल मीडिया | झांसी में अब इन इलाकों में नहीं लगेंगी फुटपाथ दुकानें, 13 नए वेंडिंग जोन घोषित

Jan 09, 2025 07:36

महानगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और अतिक्रमण को हटाने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। शहर के कई प्रमुख इलाकों को अब "नो वेंडिंग जोन" घोषित कर दिया गया है, जहाँ अब फुटपाथ पर दुकानें नहीं लग सकेंगी। इसके साथ ही, फुटपाथ दुकानदारों के लिए 13 नए वेंडिंग जोन भी बनाए गए हैं।

Jan 09, 2025 07:36

Jhansi News : नगर निगम प्रशासन ने झांसी महानगर के कई प्रमुख इलाकों को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया है। अब इन इलाकों में फुटपाथ पर दुकानें लगाना प्रतिबंधित होगा। इलाइट चौराहे से मेडिकल बाईपास, इलाइट चौराहे से सर्किट हाउस होते हुए सीपरी पुल, बीकेडी चौराहे से विकास भवन होते हुए चित्रा चौराहे और सीपरी बाजार ओवरब्रिज के नीचे के इलाके को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में सड़क के दोनों ओर किसी भी प्रकार की दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी।

नगर आयुक्त सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को हुई टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। बैठक में नई नियमावली के तहत गुमटी लगाने पर प्रतिबंध लगाते हुए केवल ठेला लगाने की अनुमति दी गई। नगर निगम प्रशासन ने फुटपाथ दुकानदारों के लिए 13 नए वेंडिंग जोन निर्धारित किए हैं।

नए नियम और शुल्क
प्रत्येक वेंडर को वेंडिंग जोन में दुकान लगाने के लिए हर माह ₹1200 का शुल्क चुकाना होगा।
दिव्यांग विक्रेताओं के लिए यह शुल्क ₹600 प्रति माह तय किया गया है।
वेंडिंग जोन में पीली पट्टी बनाई जाएगी, और इसके आगे दुकान लगाने वालों का पंजीकरण रद्द किया जाएगा।
एक माह तक दुकान न खोलने पर पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।

नो वेंडिंग जोन की निगरानी के लिए अधिकारी नियुक्त
नो वेंडिंग जोन में व्यवस्था बनाए रखने और अवैध दुकानों की रोकथाम के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, अपर नगर आयुक्त मो. कमर, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता और क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक स्नेहा तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सैकड़ों पटरी दुकानदारों के सामने संकट
महानगर की छह प्रमुख सड़कों को नो वेंडिंग जोन बनाए जाने से सैकड़ों पटरी दुकानदारों के सामने जीविकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, बस स्टॉप, मेडिकल कॉलेज, विकास भवन, सर्किट हाउस और चित्रा चौराहे के आसपास बड़ी संख्या में फुटपाथ कारोबारी अपनी दुकानें लगाते हैं। इनको हटाने की चुनौती नगर निगम प्रशासन के सामने है।

अन्य महत्वपूर्ण फैसले
दुकानदार को अधिकतम छह गुने छह फीट की जगह दी जाएगी।
गुमटी लगाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
डस्टबीन न रखने वाले दुकानदारों का पंजीकरण रद्द किया जाएगा।
सफाई व्यवस्था बनाए रखने वाले पांच दुकानदारों को पुरस्कृत किया जाएगा।

नगर निगम प्रशासन का यह कदम जहां महानगर को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने के लिए सराहनीय है, वहीं प्रभावित दुकानदारों के लिए नई चुनौतियां भी पेश कर रहा है।
 

Also Read

बबीना में विधायक निधि से 29 ग्राम पंचायतों को मिले पानी टैंकर, पेयजल समस्या होगी दूर

9 Jan 2025 06:39 PM

झांसी Jhansi News : बबीना में विधायक निधि से 29 ग्राम पंचायतों को मिले पानी टैंकर, पेयजल समस्या होगी दूर

बबीना विधानसभा के विकास खण्ड कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजीव सिंह पारीछा ने 29 ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर वितरित किए। यह पहल ग्रामीण इलाकों में पेयजल समस्या को दूर करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। और पढ़ें