Jhansi News : बबीना में विधायक निधि से 29 ग्राम पंचायतों को मिले पानी टैंकर, पेयजल समस्या होगी दूर

बबीना में विधायक निधि से 29 ग्राम पंचायतों को मिले पानी टैंकर, पेयजल समस्या होगी दूर
UPT | बबीना में विधायक निधि से 29 ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर वितरित

Jan 09, 2025 18:39

बबीना विधानसभा के विकास खण्ड कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजीव सिंह पारीछा ने 29 ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर वितरित किए। यह पहल ग्रामीण इलाकों में पेयजल समस्या को दूर करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी।

Jan 09, 2025 18:39

Jhansi News : बबीना विधानसभा के विकास खण्ड कार्यालय बबीना में पानी टैंकर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव सिंह पारीछा ने क्षेत्र की आम जनता के लिए पेयजल समस्या को हल करने हेतु अपनी विधायक निधि वर्ष 2024-25 से 29 ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर सौंपे।

इस अवसर पर विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा, "हमारी प्राथमिकता हमेशा जनता की समस्याओं का समाधान करना है। यह पहल ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या को दूर करेगी और लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएगी।"

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीव श्रृंगीऋषि (जिला प्रभारी महोबा), बृजेन्द्र सिंह राजपूत (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बड़ागांव), खण्ड विकास अधिकारी बबीना, जगत सिंह राजपूत, अजय राजपूत (विधायक प्रतिनिधि), प्रबल राजपूत (जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन) और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

ग्राम प्रधानों में सरोज देवी (जरवों), प्रियंक गौतम (खैलार), देवी सिंह (रूंद बलौरा), मुन्नी देवी (बघौरा), मनोज कुमार (दौन), दीनदयाल (बबीना), नरेन्द्र नरवरिया (बैदोरा) सहित कई प्रधानों ने इस पहल की सराहना की।

जनता को मिलेगा सीधा लाभ
इस वितरण से बबीना विधानसभा के 29 गांवों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या को देखते हुए यह पहल महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भाग लिया और विधायक की इस पहल की सराहना की। पेयजल के इस कार्य से जनता में खुशी का माहौल देखा गया।
 

Also Read