झांसी के रौरा गांव में दिव्यांग महिला का शव घर में खूंटी पर लटका मिला। करीब चार दिन पुराना शव बदबू आने पर ग्रामीणों ने देखा। पति लापता है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Jhansi News : दिव्यांग महिला का शव घर में लटका मिला, पति लापता
Oct 30, 2024 12:59
Oct 30, 2024 12:59
पति का अता-पता नहीं, चार दिन से लापता
मृतका की पहचान रानी राजपूत के रूप में हुई, जिसकी शादी पांच साल पहले पिंटू उर्फ प्रेम किशोर से हुई थी। रानी के मायके वालों का कहना है कि उसका पति आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था। चार दिन पहले ही पिंटू का पड़ोसियों से विवाद हुआ था, जिसके बाद से वह गांव से गायब है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
पिता का बयान: "शराब पीकर करता था मारपीट"
रानी के पिता कमलेश कुमार ने बताया कि शादी के बाद बेटी का दामाद से लगातार विवाद होता रहा। कमलेश ने यह भी कहा कि दामाद ने घर के सामान और मकान तक को शराब के लिए बेच डाला। बेटी की स्थिति को देखते हुए उसे एक घर और गृहस्थी का सामान भी दिया था, लेकिन सब कुछ नशे में खर्च हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, फॉरेंसिक टीम जुटी
टहरौली थाना प्रभारी विनय दिवाकर ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला फांसी का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल, पुलिस महिला के पति की तलाश कर रही है।
Also Read
23 Nov 2024 08:02 AM
झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए भीषण अग्निकांड की जांच रिपोर्ट आज जारी होगी। 10 नवजातों की मौत के बाद देशभर में इस घटना ने हड़कंप मचा दिया था। जानिए रिपोर्ट में क्या है। और पढ़ें