झांसी में दीपावली के लिए पटाखा बाजार को लेकर हुआ विवाद सुलझ गया है। अब शहर में 6 स्थानों पर पटाखों की बिक्री होगी। जानिए कहां-कहां लगेंगे पटाखा बाजार।
Jhansi News : झांसी में दीपावली के लिए पटाखा बाजारों को मिली मंजूरी, छह स्थानों पर होगी बिक्री
Oct 29, 2024 08:06
Oct 29, 2024 08:06
चार जगह पहले से हो चुकीं थी तय
इसके साथ ही, शहर में पहले से तय किए गए चार अन्य स्थानों - क्राफ्ट मेला ग्राउंड, प्रेमनगर में सेंट जूड इंटर कॉलेज के मैदान, हंसारी में सारंध्रा नगर के पास और बिजौली में - पर भी पटाखों की बिक्री होगी।
कहां लगेंगे पटाखा बाजार
सदर बाजार: न्यू संगम गार्डन
सीपरी बाजार: पहूज नदी के पास अग्रसेन इंटर कॉलेज के मैदान
अन्य स्थान: क्राफ्ट मेला ग्राउंड, प्रेमनगर में सेंट जूड इंटर कॉलेज के मैदान, हंसारी में सारंध्रा नगर के पास और बिजौली
क्यों था विवाद
शुरुआत में, सीपरी बाजार में एसआईसी के सामने के मैदान और सदर बाजार में झांसी क्लब के मैदान को पटाखा बाजार के लिए प्रस्तावित किया गया था। लेकिन, आबादी के नजदीक होने और निर्माण कार्य चलने की वजह से इन स्थानों को खारिज कर दिया गया था।
कब तक होगी बिक्री
ये सभी पटाखा बाजार 29 से 31 अक्टूबर तक खुले रहेंगे।
Also Read
3 Jan 2025 08:41 AM
झांसी के डीएम अविनाश कुमार ने 2025 के साप्ताहिक बंदी दिवसों को मंजूरी देते हुए सभी क्षेत्रों के लिए विशिष्ट दिन निर्धारित किए हैं। प्रशासन ने सख्त अनुपालन के आदेश जारी किए हैं। जानें, किस दिन कौन-सा इलाका रहेगा बंद और इसका क्या होगा प्रभाव। और पढ़ें