मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का कहर जारी है। अब बेतवा नदी बेकाबू हो गई है। नदी के बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बांधों से पानी की भारी निकासी की जा रही है, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
झांसी में बेतवा नदी का प्रकोप : बांधों से पानी की निकासी से सैकड़ों गांवों का संपर्क टूटा
Jul 31, 2024 01:36
Jul 31, 2024 01:36
माताटीला बांध से 44754 क्यूसेक पानी की निकासी
माताटीला बांध में जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए 20 गेट दो-दो फुट की ऊंचाई तक खोलकर 44754 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। इसी तरह सुकुवां-ढुकुवां बांध से भी पानी छोड़ा गया जिसके कारण बबीना से विरधा जाने वाला मार्ग कुछ घंटों के लिए बंद रहा।
विशेष प्रकार का है सुकुवां-ढुकुवां बांध
पूराविरधा और बबीना के मध्य स्थित सुकुवां-ढुकुवां बांध एक विशेष प्रकार का बांध है जिसमें कोई गेट नहीं है। जलस्तर बढ़ने पर यह बांध स्वतः ही पानी छोड़ता है।
आसपास के गांवों के लोग प्रभावित
बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण पूराविरधा, कंधारीकलां, भैंसनवारा कला, भैंसनवाराखुर्द, झावर, पुराखुर्द, उगरपुर आदि गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन अलर्ट
जिला प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।
Also Read
2 Nov 2024 07:55 AM
झांसी में दीपावली के त्योहार पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक द्वारा बंदूक से गोली चलाने का 15 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक रौब दिखाते हुए बंदूक चला रहा है, जबकि उसका साथी इस घटना को कैमरे में कैद कर रहा है। और पढ़ें