जालौन में सपा की बड़ी जीत : नारायण दास अहिरवार ने भाजपा के भानु प्रताप सिंह को हराया

नारायण दास अहिरवार ने भाजपा के भानु प्रताप सिंह को हराया
UPT | जीत के बाद सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार।

Jun 04, 2024 18:20

जालौन में समाजवादी पार्टी ने एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की है। सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा को कड़े मुकाबले में हराया, जिससे क्षेत्र में सपा की स्थिति मजबूत हो गई है। मतगणना के सभी दौरों में नारायण दास अहिरवार ने लगातार बढ़त बनाए रखी और अंततः बड़ी जीत दर्ज की।

Jun 04, 2024 18:20

Jalaun News : जालौन में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा को हरा दिया है। नारायण दास अहिरवार ने 30 राउंड की मतगणना में 420,423 मत हासिल किए, जबकि भानु प्रताप सिंह को 375,191 मत मिले। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी सुरेश चंद्र अहिरवार को 85,106 मत मिले और निर्दलीय उम्मीदवारों में नागेंद्र कुमार, प्रेमलता वर्मा और बृजमोहन को क्रमशः 2,549, 2,554 और 3,723 मत मिले।

मतगणना का रोमांचक दौर
22 राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा पर 35,109 मतों की बढ़त बना ली थी। इस दौरान नारायण दास अहिरवार को 331,134 मत प्राप्त हुए जबकि भानु प्रताप सिंह को 296,025 मत मिले। बहुजन समाज पार्टी के सुरेश चंद्र अहिरवार को 71,475 मत, और निर्दलीय उम्मीदवार नागेंद्र कुमार, प्रेमलता वर्मा और बृजमोहन को क्रमशः 2,005, 2,093 और 2,929 मत मिले। नोटा को 7,029 मत मिले।

शुरुआती रुझान से ही सपा की बढ़त
सुबह साढ़े सात बजे के बाद से मतगणना शुरू हुई और पहले रुझान में ही सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने बढ़त बना ली थी। 11 राउंड की मतगणना तक सपा प्रत्याशी 17,115 मतों से आगे थे। इसमें उन्हें 170,719 मत मिले और भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा को 153,604 मत प्राप्त हुए। इस दौरान बसपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र अहिरवार को 37,347 मत मिले और निर्दलीय उम्मीदवार नागेंद्र कुमार, प्रेमलता वर्मा और बृजमोहन को क्रमशः 889, 1,002 और 1,370 मत मिले। नोटा को 3,328 मत मिले। नारायण दास अहिरवार की इस जीत ने जालौन में सपा की स्थिति को मजबूत कर दिया है।

Also Read

ट्रक से टकराई ईको कार, दो की मौत, पांच घायल

22 Nov 2024 08:48 AM

झांसी झांसी में भीषण सड़क हादसा : ट्रक से टकराई ईको कार, दो की मौत, पांच घायल

झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा कस्वा में शुक्रवार सुबह 6:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। और पढ़ें