जेल से छूटते ही बदमाश का तांडव : तमंचे के साथ मोहल्ले में दे रहा था धमकी, पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर की फायरिंग

तमंचे के साथ मोहल्ले में दे रहा था धमकी, पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर की फायरिंग
UPT | आरोपी

Nov 02, 2024 13:10

सूचना मिलते ही स्थानीय निवासियों ने कोतवाली पुलिस को खबर दी। जब सिपाही आलोक और सुरेश पटेल मौके पर पहुंचे, तो बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी...

Nov 02, 2024 13:10

Short Highlights
  • इंदिरा नगर में दहशत फैलाने वाले बदमाश पर केस दर्ज
  • जेल से छूटते ही बदमाश का तांडव
  • एसपी ने गठित की विशेष टीम
Jalaun News : जालौन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को एक बदमाश, जो हाल ही में जेल से रिहा हुआ था, मोहल्ले में तमंचा लेकर लोगों को धमका रहा था। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय निवासियों ने कोतवाली पुलिस को खबर दी। जब सिपाही आलोक और सुरेश पटेल मौके पर पहुंचे, तो बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी। इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया और बदमाश मौके से भाग निकलने में सफल रहा।

मोहल्ले वालों को डरा रहा था बदमाश
दरअसल, बदमाश का नाम वीरू अहिरवार है, जो कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। वह मोहल्ले में घूमते हुए लोगों को डरा रहा था, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया। जब सिपाही उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, तो उसने अचानक फायरिंग कर दी। इस दौरान सिपाही ने खुद की रक्षा के लिए बचाव किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहा।



पुलिस ने विशेष टीम का किया गठन
फायरिंग की घटना के बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई। जैसे ही उरई कोतवाली पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली, अन्य पुलिसकर्मी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। उच्च अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।

पुलिस ने दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि वीरू अहिरवार ने मोहल्ले में भय का माहौल पैदा कर रखा था। सिपाही आलोक और सुरेश पटेल ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने उन पर फायरिंग की। सुरेश पटेल की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई है। पुलिस की प्राथमिकता अब इस बदमाश को जल्द से जल्द पकड़ना है ताकि मोहल्ले में शांति स्थापित की जा सके। पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है।

ये भी पढ़ें- गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी : अम्बेडकरनगर में बनेंगे 37 खरीद केंद्र, अकबरपुर में जल्द शुरू होगी चीनी मिल

Also Read

तेज रफ्तार कार ने रौंदी महिला, पति के सामने हुई दर्दनाक मौत

2 Nov 2024 01:43 PM

झांसी Jhansi News : तेज रफ्तार कार ने रौंदी महिला, पति के सामने हुई दर्दनाक मौत

झांसी में एक दिल दहलाने वाले हादसे में तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंद दिया। सीसीटीवी फुटेज में कार महिला को सड़क पर घसीटते हुए ले जाती दिख रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। और पढ़ें