जालौन में खाद भंडारों और गोदामों पर हुई छापेमारी : भारी मात्रा में बरामद की नकली DAP, 10 गिरफ्तार

भारी मात्रा में बरामद की नकली DAP, 10 गिरफ्तार
UPT | खाद भंडारों और गोदामों पर हुई छापेमारी

Dec 01, 2024 16:42

डीएम और एसपी के निर्देश पर प्रशासनिक टीमों ने जिले के कई खाद भंडारों और गोदामों पर एक साथ छापेमारी कर नकली DAP खाद बनाने और बेचने का भंडाफोड़ किया।

Dec 01, 2024 16:42

Jalaun News : जिला प्रशासन की सतर्कता के चलते जालौन में नकली खाद का बड़ा मामला सामने आया है। डीएम और एसपी के निर्देश पर प्रशासनिक टीमों ने जिले के कई खाद भंडारों और गोदामों पर एक साथ छापेमारी कर नकली DAP खाद बनाने और बेचने का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली खाद, खाली बोरियां और नकली खाद बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

छापेमारी में बरामदगी
कार्रवाई के दौरान टीम ने नदीगांव और उरई नगर क्षेत्रों में गोदामों पर छापा मारा। छापेमारी में 1001 बोरियां नकली DAP खाद और 3000 से अधिक खाली बोरियां बरामद हुईं। जब्त की गई नकली खाद की अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख रुपये बताई जा रही है।

10 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
टीम ने इस रैकेट में शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि नकली DAP खाद को जिप्सम की मदद से तैयार किया जा रहा था। यह नकली खाद किसानों को असली के नाम पर बेची जा रही थी, जिससे न केवल उनकी फसलों को नुकसान पहुंचता, बल्कि कृषि क्षेत्र को भी बड़ा नुकसान होता।



प्रशासन की सख्त कार्रवाई
जालौन के डीएम और एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीमों को छापेमारी के निर्देश दिए थे। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में खाद की गुणवत्ता की जांच की गई और नकली खाद बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे खाद खरीदते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।

नकली खाद के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की जरूरत
यह घटना किसानों को सतर्क रहने और नकली उत्पादों से बचने की चेतावनी है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि नकली खाद बनाने और बेचने वाले रैकेट के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई ने न केवल अपराधियों को बेनकाब किया है, बल्कि जिले में कृषि क्षेत्र की सुरक्षा के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया है।

Also Read

लाखों लोगों को मिलेगा पीने का पानी, 44,605 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ

26 Dec 2024 12:44 PM

झांसी बुंदेलखंड की तस्वीर बदलेगी केन-बेतवा लिंक : लाखों लोगों को मिलेगा पीने का पानी, 44,605 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ

बुंदेलखंड, शौर्य और संस्कार की भूमि मानी जाती है, जिसे सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बनाने का संकल्प लिया गया है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा बुंदेलखंड पर केंद्रित कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। इन प्रयासों में केन-बेतवा लिंक परियोजना भी शामिल है... और पढ़ें