दिव्यांगों के लिए IIT BHU का अनूठा प्रयास : घर बैठे कर सकेंगे रिसर्च, टेक्नोसेवियों से मांगे गए आइडिया

घर बैठे कर सकेंगे रिसर्च,  टेक्नोसेवियों से मांगे गए आइडिया
UPT | आईआईटी बीएचयू

Dec 26, 2024 15:48

आईआईटी बीएचयू में दिव्यांगों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए नई तकनीकें विकसित की जाएंगी, जिनमें आईओटी सेंसर, सॉफ्टवेयर और यूएवी सपोर्ट डिवाइस शामिल होंगे। इन उपकरणों पर रिसर्च जल्द ही जय चौधरी इनोवेशन सेंटर में शुरू होगी...

Dec 26, 2024 15:48

Varanasi News : आईआईटी बीएचयू में दिव्यांगों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए नई तकनीकें विकसित की जाएंगी, जिनमें आईओटी सेंसर, सॉफ्टवेयर और यूएवी सपोर्ट डिवाइस शामिल होंगे। इन उपकरणों पर रिसर्च जल्द ही जय चौधरी इनोवेशन सेंटर में शुरू होगी। संस्थान ने देशभर के टेक्नोसेवियों से दो-दो प्रोजेक्ट आइडिया मांगे हैं, ताकि इन उपकरणों के विकास में मदद मिल सके। अगर इन आइडिया को संस्थान द्वारा मंजूरी मिलती है, तो बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं की भर्ती की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी
आईआईटी बीएचयू ने इन प्रोजेक्ट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि कोई भी व्यक्ति घर बैठे इन परियोजनाओं पर काम कर सकता है और इंटर्न बन सकता है। इस परियोजना के तहत दृष्टिबाधित, गूंगे और बहरे लोगों के लिए संवाद, भाषण और बातचीत की नई तकनीकों पर नवाचार किया जाएगा। साथ ही, घर से स्कूल आने-जाने के लिए और अन्य परिवहन सुविधा के लिए भी नई परियोजनाएं तैयार की जाएंगी।



कार केबिन में साउंड सेंसर पर भी शोध
इसमें पर्किंसन रोग का पता लगाने के लिए टच एडिटर, ईसी स्किन और मोबाइल गेम्स का विकास किया जाएगा। इसके अलावा, कार केबिन में साउंड सेंसर पर भी शोध होगा। इन सभी कार्यों के लिए जावा, पाइथन और सी++ जैसी भाषाओं में कोडिंग की जानकारी होना जरूरी होगा। यह परियोजना दिव्यांगों की सहूलियत के लिए कई नई तकनीकों का विकास करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

ये चीजें होंगी आवश्यक
प्रोजेक्ट के लिए चयनित आइडिया के आधार पर, संस्थान द्वारा इंटर्नशिप के लिए अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे जाएंगे। ये प्रशिक्षु सेंसर आधारित डिवाइस के लिए प्रोग्राम पर काम करेंगे। यह कार्य घर से ही किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए बीटेक डिग्री और लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता होगी। प्रशिक्षुओं को जावा, पाइथन और सी++ में कोडिंग की जानकारी जरूरी होगी, ताकि वे इन नवाचारों के विकास में योगदान कर सकें।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में हाईटेक खोया-पाया केंद्र : गेमिंग जोन से लेकर मनोवैज्ञानिक सुविधाएं उपलब्ध, रहना-खाना मिलेगा मुफ्त

Also Read

नेहरू स्टेडियम में हुई खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता

26 Dec 2024 07:17 PM

गाजीपुर अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष : नेहरू स्टेडियम में हुई खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं के लिए खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और पढ़ें