Railway News : ट्रेन में प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला का रेलवे की सजगता से बची जान

ट्रेन में प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला का  रेलवे की सजगता से बची जान
सोशल मीडिया | रेलवे की सजगता से ट्रेन में सफर कर रही महिला की बची जान।

Apr 22, 2024 14:21

चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को रेलवे कर्मियों ने समय रहते उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों सुरक्षित…

Apr 22, 2024 14:21

Short Highlights
  • चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला
  • समय रहते रेलवे कर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल
  • स्वस्थ बेटी को दिया जन्म, मां और बच्चा सुरक्षित

Jalaun News : पुणे से गोरखपुर जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 15030 में सफर कर रही एक महिला को रविवार को प्रसव पीड़ा हुई। ट्रेन के कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर महिला को उरई रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां उसने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। प्रसूता प्रतिमा (36) पत्नी संतोष, निवासी जगदीशपुर, जिला कुशीनगर, ट्रेन के जनरल कोच में सवार थीं। जब उन्हें प्रसव पीड़ा होने लगी, तो सहयात्रियों ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित किया।

सूचना मिलते ही, आरपीएफ दरोगा देशराज सिंह और महिला आरक्षी सीमा और जयंती ने महिला को ट्रेन से उतारा और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। इस वजह से ट्रेन उरई रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट अतिरिक्त खड़ी रही।

पत्नी के साथ घर लौट रहे थे
अस्पताल में प्रसूता ने एक बेटी को जन्म दिया। पिता संतोष ने बताया कि यह उनकी दूसरी बेटी है। वह पुणे में पेंटर का काम करते हैं और अपनी पत्नी और नवजात बेटी के साथ कुशीनगर लौट रहे थे।
यह घटना रेलवे सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के बीच तालमेल का एक अच्छा उदाहरण है, जिसके फलस्वरूप मां और बच्चे दोनों की जान बचाई जा सकी।

Also Read

'हीरोज ग्राउंड' को संवार रहा प्राधिकरण, हॉकी संग्रहालय भी यहां मौजूद

28 Aug 2024 03:20 PM

झांसी झांसी में मौजूद हैं मेजर ध्यानचंद की यादें : 'हीरोज ग्राउंड' को संवार रहा प्राधिकरण, हॉकी संग्रहालय भी यहां मौजूद

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद से जुड़ी स्मृतियों को संजोने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। सीएम योगी ने अपने सात साल के कार्यकाल में इस दिशा में कई अहम पहल की। और पढ़ें