Jhansi News : 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, मोबाइल तोड़ने के बाद उठाया कदम

11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, मोबाइल तोड़ने के बाद उठाया कदम
फ़ाइल फोटो | 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

Jan 23, 2025 07:28

11वीं की छात्रा ने सगाई समारोह से लौटकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले छात्रा ने अपना मोबाइल तोड़ दिया था, जिससे आत्महत्या के पीछे मोबाइल का विवाद होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jan 23, 2025 07:28

Jhansi News : झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्म नगर में 16 वर्षीय 11वीं की छात्रा रोहिनी अहिरवार ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना तब हुई जब परिवार के सभी सदस्य मोहल्ले में एक सगाई समारोह में गए थे।

घटना का विवरण
रोहिनी अपने परिवार के साथ सगाई समारोह में गई थी, लेकिन खाना खाने के बाद वह अपनी मां सुमन को समारोह में छोड़कर अकेले घर लौट आई। कुछ देर बाद, जब सुमन घर पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि रोहिनी ने कमरे में अपनी साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है।

सुमन तुरंत समारोह में बेटे नीरज के पास दौड़कर गईं और उसे लेकर घर पहुंचीं। नीरज ने कमरे का दरवाजा तोड़कर बहन को फंदे से उतारा और उसे जर्मनी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर रोहिनी को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

मोबाइल फोन बना आत्महत्या का कारण?
रोहिनी के भाई नीरज ने बताया कि घटना से पहले रोहिनी ने अपना नया मोबाइल फोन बुरी तरह से तोड़ दिया था। उन्होंने आशंका जताई कि बहन की मौत का कारण मोबाइल फोन से जुड़ा हो सकता है। उन्होंने पुलिस से मोबाइल की कॉल डिटेल और हिस्ट्री की जांच कराने की मांग की है।

परिवार की उम्मीदों पर लगा धक्का
रोहिनी पढ़ाई में काफी होशियार थी और दसवीं की बोर्ड परीक्षा में उसने प्रथम श्रेणी हासिल की थी। वह इंटर के बाद दिल्ली जाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहती थी।

परिवार के आर्थिक हालात कमजोर होने के बावजूद, पिता हेमंत कुमार अपनी बेटी को सरकारी अधिकारी बनाने का सपना देख रहे थे। इसके लिए वे दिन-रात मेहनत कर रहे थे।

पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रोहिनी के मोबाइल फोन की डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। परिवार इस घटना से सदमे में है और न्याय की मांग कर रहा है।
 

Also Read