झांसी में युवा उद्यमियों की नई उड़ान : 27 स्टार्टअप्स को मिला इन्क्यूबेशन सेंटर का साथ

27 स्टार्टअप्स को मिला इन्क्यूबेशन सेंटर का साथ
UPT | झांसी में युवा उद्यमियों की नई उड़ान

Jul 15, 2024 01:25

इस इन्क्यूबेशन सेंटर में शामिल स्टार्टअप्स को काम करने के स्थान समेत कंप्यूटर व आधुनिक सुविधाएं एवं विशेषज्ञों की सलाह दी जा रही है। स्टार्टअप को तकनीकी तौर पर सक्षम बनाने के लिए वेबसाइट और एप बनाने में भी मदद दी जाती है।

Jul 15, 2024 01:25

Jhansi News : स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत सूबे के पहले इन्क्यूबेशन सेंटर ने अपना काम आरंभ कर दिया है। पहले बैच में शामिल 27 स्टार्टअप को विशेषज्ञ आगे बढ़ने के लिए काम की बारीकियां सिखा रहे हैं। अगले नौ माह में ये स्टार्टअप अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करने लगेंगे। निगम अफसरों का कहना है कि हर नौ माह में एक नए बैच को चुनकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। नगर निगम परिसर के अंदर 23.54 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन्क्यूबेशन सेंटर बनाया गया है। झांसी राइजिंग नाम से बना यह तीन मंजिला इन्क्यूबेशन सेंटर किसी स्मार्ट सिटी का पहला केंद्र है।

स्थान और सुविधाएं
इस इन्क्यूबेशन सेंटर में शामिल स्टार्टअप्स को काम करने के स्थान समेत कंप्यूटर व आधुनिक सुविधाएं एवं विशेषज्ञों की सलाह दी जा रही है। स्टार्टअप को तकनीकी तौर पर सक्षम बनाने के लिए वेबसाइट और एप बनाने में भी मदद दी जाती है। सीईओ एवं नगर आयुक्त सत्यप्रकाश का कहना है कि पहले बैच में चुने गए स्टार्टअप को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके बाद दूसरा बैच भी आरंभ होगा।

चयनित स्टार्टअप और उनकी विशेषताएं
इन्क्यूबेशन सेंटर के पहले बैच में सर्वेश गौतम का हैपी पॉट, श्रेयांश का इनसाइड एजूमेट, निष्ठा मिश्रा का फर्स्ट शॉट टेक, सुमन वर्मा का हिलो टेक, आर्यमन मेहरोत्रा का हॉस्टल नियर मी, फरहान हाशमी की एडवेंचर बॉडी, अनमोल दुबे का बुकवाला, हर्षित सिंह का जादूमेंटर्स, राहुल सरावगी का बर्गर बडी, संजय दीक्षित का एसएफएस, सिद्धांत का ग्रीन एंड ग्रे, संचित का जिओ वाश, आलोक का किया स्मार्ट कैब एवं करन का नो योर हीरो समेत कुल 27 स्टार्टअप शामिल हैं। खास बात यह कि ये सभी युवा झांसी के हैं। इस इन्क्यूबेशन सेंटर के पहले बैच में बारहवीं के दो छात्रों के स्टार्टअप को भी चुना गया। इसमें बारहवीं में पढ़ने वाले श्रेयांश का इनसाइड एजूमेट और अक्षांश लोगिया का इवेंट मैनेजमेंट पर केंद्रित इवेंट ग्रॉफी शामिल है। विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों छात्रों की मौलिक सोच की बदौलत यह स्टार्टअप आगे बढ़ेगा।

स्थानीय ई-कॉमर्स प्लेटफार्म
बहुप्रतिष्ठित ई-कॉमर्स साइट की तर्ज पर झांसी निवासी सिद्धांत यहां के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म तैयार करने की कोशिश में हैं। इंजीनियरिंग कर चुके सिद्धांत का कहना है कि मार्केट रिसर्च पर मालूम चला कि 80 प्रतिशत लोग ई-कॉमर्स से ऐसी चीज मंगवाते हैं, जिसकी उनको तुरंत आवश्यकता होती है। लोकल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिये झांसी के तमाम मल्टी ब्रांड विक्रेताओं को उनसे जोड़ा जाएगा। एक क्लिक में लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी। इन्क्यूबेशन सेंटर के लिए स्टार्टअप चुनने का काम सीईओ की अगुवाई में गठित नौ सदस्यीय समिति करती है। इसमें सीईओ समेत अपर नगर आयुक्त, महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी, प्रबंधक, मेडिकल कॉलेज एवं कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर समेत दो अन्य शामिल किए गए हैं। 

Also Read

ललितपुर में भारी बारिश से हाहाकार, फसलें बर्बाद, जानें क्या है ताजा अपडेट

13 Sep 2024 03:05 PM

झांसी Lalitpur News : ललितपुर में भारी बारिश से हाहाकार, फसलें बर्बाद, जानें क्या है ताजा अपडेट

ललितपुर में भारी बारिश के कारण बाढ़ का संकट गहरा गया है। पांच लोगों की जान चली गई है और किसानों की उर्द और मूंगफली की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। बांधों के गेट खोल दिए गए हैं और धसान नदी उफान पर है। और पढ़ें