झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड : विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, अखिलेश बोले- ये घटना प्रशासन की लापरवाही से हुआ, जानिए किसने क्या कहा...

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, अखिलेश बोले- ये घटना प्रशासन की लापरवाही से हुआ, जानिए किसने क्या कहा...
UPT | Symbolic Image

Nov 16, 2024 13:18

उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा हुआ। नवजात शिशु चिकित्सा कक्ष (NICU) में आग लगने से अब तक 10 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी...

Nov 16, 2024 13:18

Jhansi News : उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा हुआ। नवजात शिशु चिकित्सा कक्ष (NICU) में आग लगने से अब तक 10 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी हैं। इस मामले में अब अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रिया आ रही है। विपक्ष इस अग्निकांड के बाद योगी सरकार को घेर रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि इस अग्निकांड में साफतौर पर सरकार की गलती है। इसमें जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

सीएम योगी ने जताया शोक
यूपी के मुख्यमंत्री ने पोस्ट कर जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित दुर्घटना में शोख जताया है। सीएम ने कहा कि बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं।
 
अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
झांसी हादसे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि....आग का कारण ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर में आग लगना बताया जा रहा है। ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का।
 
प्रियंका गांधी ने जाहिर किया दुख
कांग्रेस की दिग्गज नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी झांसी हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से दहला देने वाली ख़बर आई है, जहां नवजात शिशुओं के सघन चिकित्सा कक्ष में आग लग जाने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई है। शोक और सांत्वना के शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ हैं। हमलोग इस मुश्किल परिस्थिति में परिजनों और अभिभावकों के साथ खड़े हैं।
 
बसपा सुप्रीमो मायावती ने जताया शोक
बसपा सुप्रीमो मायावती ने झांसी हादसे पर दुख जाहिर किया। मायावती ने X पर लिखा कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुखद घटना से कोहराम व आक्रोश स्वाभाविक। ऐसी घातक लापरवाही के लिए दोषियों को सख्त कानूनी सजा जरूरी। ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव फिर भी सरकार पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से मदद जरूर करे।
 
खरगे ने परिजनों के प्रति जताया शोक
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा की उत्तर प्रदेश के झाँसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मृत्यु का समाचार बेहद पीड़ादायक है। इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर उनके परिवारों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
 
राष्ट्रपति ने कहा अत्यंत हृदय विदारक
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने झांसी अग्निकांड पर शोक जताया है। एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
 
अजय राय ने सरकार को बताया ज़िम्मेदार
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बहुत दुखद घटना है। इस तरह की कई घटनाएं उत्तर प्रदेश में हो रही हैं। योगी आदित्यनाथ पूरे देश में यात्रा करके नफरत की राजनीति कर रहे हैं। उन्हें जो जिम्मेदारी लोगों ने दी है, वो काम नहीं हो रहा। इस घटना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ज़िम्मेदार है। विपक्षी नेता राहुल गांधी ने जताया शोक
झांसी अग्निकांड पर राहुल गाँधी ने पोस्ट कर कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे में कई नवजात बच्चों की मृत्यु और घायल होने की ख़बर से बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रही इस तरह की दुखद घटनाएं सरकार और प्रशासन की लापरवाही को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
 
केजरीवाल ने जताया शोक
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर शोक जताया है। केजरीवाल ने लिखा कि झाँसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना बहुत पीड़ादायक है। इस मुश्किल वक्त में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है।
 



Updating....
 

Also Read

हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, अस्पताल के गेट पर डटे हैं परिजन

16 Nov 2024 12:16 PM

झांसी झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, अस्पताल के गेट पर डटे हैं परिजन

नाराज परिजन अस्पताल के गेट बाहर डटे हैं और डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं। परिजन ने कहा कि जब तक डीएनए टेस्ट नहीं होगा, हमें अपने बच्चों की पहचान को लेकर संतुष्टि नहीं मिलेगी। और पढ़ें