सर्दी के मौसम का आगाज हो गया है। तापमान गिरने के साथ ही कोहरा भी आने लगा है। जिसके चलते कोहरे में ट्रेनों का संचालन मुश्किल होता है। मगर, उत्तर रेलवे (एनआर) और पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की ट्रेन पटाखों की आवाज पर दौड़ेंगी...
कोहरे में पटाखों की आवाज पर दौड़ेंगी ट्रेन : फॉग सेफ डिवाइस बढ़ाएगी रफ्तार, ट्रैक की रंगाई पुताई शुरू
Nov 16, 2024 13:16
Nov 16, 2024 13:16
ऐसे काम करेगी फॉग सेफ डिवाइस
फॉग सेफ डिवाइस का उद्देश्य कोहरे के दौरान लोको पायलट (ट्रेन चालक) को सटीक संकेतों तक पहुँचाने में मदद करना है। यह उपकरण ट्रेन में लगाए गए जीपीएस तकनीक पर आधारित है, जो ट्रेन के ट्रैक पर मौजूद सिग्नल की स्थिति के बारे में लोको पायलट को समय रहते सचेत करता है। सिग्नल के पास पहुँचने से पहले फॉग सेफ डिवाइस से भी आवाज उत्पन्न होती है। इससे पायलट को सिग्नल के पास आने की सूचना मिलती है। इस प्रणाली से ट्रेन की गति को नियंत्रित करने और दुर्घटनाओं से बचाव में मदद मिलेगी।
लोको लॉबी में भेजी फॉग सेफ डिवाइस
उत्तर रेलवे के बरेली, मुरादाबाद सहित सभी स्टेशनों की प्रमुख लोको लॉबी स्टेशनों में फॉग सेफ डिवाइस पहुंचने लगी हैं। इन डिवाइसेज को सभी प्रमुख रूट्स पर चलने वाली ट्रेनों में लगाया जाएगा, ताकि कोहरे के दौरान ट्रेन संचालन को सुगम बनाया जा सके। इसके साथ ही लोको पायलटों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इससे वे इस उपकरण का सही उपयोग कर सकें और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे सकें।
रंगाई-पुताई का कार्य भी हुआ शुरू
सर्दियों के दौरान ट्रेनों की दृश्यता में सुधार लाने के लिए बरेली सहित कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की रंगाई-पुताई का काम शुरू कर दिया गया है। कोहरे में ट्रेन की बॉडी अधिक स्पष्ट नजर आए। इसके लिए उन पर विशेष चमकदार पेंट का उपयोग किया जा रहा है। ट्रेन की बॉडी पर रिफ्लेक्टिव पेंट लगाया जा रहा है। जिससे दूर से ही ट्रेन के आने का आभास हो सकेगा।
यात्रियों का सुरक्षित सफर
फॉग सेफ डिवाइस और रंगाई-पुताई से न केवल लोको पायलट को ट्रेनों का संचालन करने में सुविधा होगी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और समयबद्धता भी सुनिश्चित होगी। कोहरे में अक्सर ट्रेनें देरी से चलती हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है, लेकिन फॉग सेफ डिवाइस के माध्यम से अब ट्रेनें अपेक्षाकृत समय पर चल सकेंगी। इसके अलावा, दृश्यता बढ़ने से दुर्घटनाओं का जोखिम भी कम होगा।
फॉग सेफ डिवाइस से रफ्तार भरेंगी ट्रेन
रेलवे ने घने कोहरे के दौरान रेल सेवाओं को सुरक्षित बनाने के लिए और भी नई तकनीकों को अपनाने का निर्णय लिया है। भविष्य में अन्य प्रमुख रूट्स पर भी इस प्रकार की डिवाइसेज लगाई जाएंगी और साथ ही लोको पायलटों को सर्दियों में परिचालन संबंधी नई तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बरेली लोको लॉबी में फॉग सेफ डिवाइस की स्थापना और ट्रेनों की रंगाई-पुताई से यात्री अब सर्दी के मौसम में अधिक सुरक्षित और समय पर यात्रा कर पाएंगे। रेलवे की यह पहल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी, जिससे कोहरे के मौसम में यात्रा की कठिनाइयाँ कम होंगी।
Also Read
16 Nov 2024 12:47 PM
यूपी के बरेली-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए... और पढ़ें