झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : जांच रिपोर्ट में बड़ी लापरवाही सामने आई, कई डॉक्टरों पर कार्रवाई की तैयारी

जांच रिपोर्ट में बड़ी लापरवाही सामने आई, कई डॉक्टरों पर कार्रवाई की तैयारी
UPT | जांच रिपोर्ट में बड़ी लापरवाही सामने आई

Nov 22, 2024 18:39

झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए भीषण अग्निकांड की जांच रिपोर्ट में कई गंभीर खामियां मिली हैं। जांच टीम ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन और कई कर्मचारियों की लापरवाही पाई है। जानें पूरी खबर।

Nov 22, 2024 18:39

Jhansi News : झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए भीषण अग्निकांड की जांच रिपोर्ट में कई गंभीर खामियां सामने आई हैं। जांच टीम ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन और कई कर्मचारियों की लापरवाही पाई है। इस घटना में कई नवजात शिशुओं की जान चली गई थी।

जांच रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ
सूत्रों के मुताबिक जांच टीम ने पाया कि अस्पताल में बिजली के तारों की गुणवत्ता खराब थी और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। इसके अलावा, वार्ड में एक्सटेंशन तारों का इस्तेमाल किया जा रहा था, जो आग लगने का एक बड़ा कारण बन सकता है।

कौन हैं जिम्मेदार
जांच रिपोर्ट के आधार पर, मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य, चिकित्सा अधीक्षक, बाल रोग विभागाध्यक्ष सहित कई अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

शॉर्ट सर्किट था आग लगने की वजह 
जांच टीम की अध्यक्ष ने बताया कि अग्निकांड की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट थी। एक्सटेंशन कॉर्ड में आग लगने के बाद यह आग वेंटिलेटर तक फैल गई। 

Also Read

कांग्रेस का मौन धरना, दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग

25 Nov 2024 05:04 PM

झांसी संभल हिंसा : कांग्रेस का मौन धरना, दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग

झांसी में कांग्रेस ने संभल हिंसा के विरोध में मौन धरना दिया। नेताओं ने प्रदेश सरकार की नाकामी को जिम्मेदार ठहराते हुए दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की। और पढ़ें