झांसी में बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ने से तीन युवक बाइक सहित बह गए। एक राहगीर ने उनकी जान बचाई...
Jhansi News : नदी के तेज बहाव में फंसे तीन युवक बाल-बाल बचे, बाइक बही
Sep 20, 2024 18:32
Sep 20, 2024 18:32
क्या हुआ
गुरुवार को लेवा गांव के रहने वाले तीन दोस्त झांसी से काम करके अपने घर लौट रहे थे। गौरारी गांव के पास पहुंचे तो नदी पर बने रपटे के ऊपर से पानी बह रहा था। जान जोखिम में डालकर बाइक से रपटे के बीच में पहुंचे तो तेज बहाव में बाइक समेत बहने लगे।
राहगीर ने बचाई जान
युवकों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर एक राहगीर ने हिम्मत जुटाकर तेज बहाव में कूदकर तीनों को पकड़ लिया। हालांकि, बाइक को बचाना संभव नहीं हो सका और वह नदी में बह गई।
सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी का बहाव कम होने पर बाइक को ढूंढने की कोशिश की जाएगी।
मौसम का हाल
झांसी और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Also Read
22 Nov 2024 08:48 AM
झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा कस्वा में शुक्रवार सुबह 6:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। और पढ़ें