झांसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : स्नेचिंग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल

स्नेचिंग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल
UPT | मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह

Sep 05, 2024 00:54

झांसी में पुलिस ने स्नेचिंग के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक घायल है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

Sep 05, 2024 00:54

Jhansi News : झांसी पुलिस ने शहर में बढ़ती स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। स्वाट टीम और थाना सीपरी बाजार की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

ये है पूरा मामला
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान प्रधुमन अहिरवार (घायल) और दीपेश अहिरवार के रूप में हुई है। दोनों अपराधी थाना सीपरी बाजार में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 282/2024 धारा 304(2) बीएनएस और थाना नवाबाद में पंजीकृत मु.अ.स.427/24 धारा 304(2) बीएनएस में वांछित थे। पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध असलाह, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। 

Also Read

झांसी के चिरगांव में बोरवेल हादसा, एक युवक की मौत, दो गंभीर

13 Sep 2024 09:25 AM

झांसी Jhansi News : झांसी के चिरगांव में बोरवेल हादसा, एक युवक की मौत, दो गंभीर

झांसी के चिरगांव में एक बोरवेल में जहरीली गैस से एक युवक की मौत हो गई। उसके पिता और दादा भी गंभीर हालत में हैं। यह हादसा संतरी डेरा रोड पर हुआ। और पढ़ें