Jhansi News : नवाबाद पुलिस ने कचहरी चौराहा के पास जुए के अड्डे पर मारा छापा, 18 कारोबारी गिरफ्तार

नवाबाद पुलिस ने कचहरी चौराहा के पास जुए के अड्डे पर मारा छापा, 18 कारोबारी गिरफ्तार
UPT | 18 कारोबारी गिरफ्तार

Dec 11, 2024 21:17

झांसी में नवाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कचहरी चौराहा के पास एक मकान पर छापा मारा, जहां 18 कारोबारियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 6.10 लाख रुपये नकद, एक फॉर्च्यूनर कार और 10 मोटरसाइकिलें जब्त कीं। इस घटना ने शहर में हलचल मचा दी है, क्योंकि गिरफ्तार किए गए सभी लोग प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। मामले को लेकर देर रात तक नवाबाद थाने के बाहर पैरवी करने वालों की भीड़ लगी रही।

Dec 11, 2024 21:17

Jhansi News : नवाबाद पुलिस ने मंगलवार देर रात कचहरी चौराहा के पास एक मकान पर छापा मारकर 18 कारोबारियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने फड़ से 6.10 लाख रुपये नकद, एक फॉर्च्यूनर कार और 10 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले को लेकर देर रात तक नवाबाद थाने के बाहर जुआरियों की पैरवी करने वालों का जमावड़ा लगा रहा।

कैसे हुई कार्रवाई?
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को मंगलवार रात मॉल के पीछे एक मकान में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की। छापे के दौरान मकान के अंदर 18 लोग जुआ खेलते पकड़े गए।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची
गिरफ्तार किए गए लोगों में शहर के प्रमुख कारोबारी शामिल हैं:
  1. रोहित सोनी
  2. अशोक कुशवाहा
  3. अजय अग्रवाल (मिशन कंपाउंड)
  4. अंकुश अग्रवाल (घास मंडी)
  5. शेखी गुप्ता (बड़ा बाजार)
  6. ऋषभ साहू (बड़ागेट बाहर)
  7. राहुल गुप्ता (डरूभोड़ेला)
  8. सतीश गुप्ता (चौक)
  9. हिमांशु राय (ओरछा गेट)
  10. रोहित गुप्ता (डामर गोदाम)
  11. सुरेंद्र सोनी (नरिया बाजार)
  12. नीरज चौरसिया (चौधरयाना)
  13. अंकित गुप्ता (ब्रेड फैक्टरी)
  14. गोपाल गुप्ता (शक्तिनगर)
  15. रजत रायकवार (मनोज की आटा चक्की)
  16. शिवम अग्रवाल (सूजे खां खिड़की)
  17. श्याम सुंदर गुप्ता
  18. जितेंद्र अग्रवाल (सुभाषगंज)

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस कार्रवाई में नवाबाद पुलिस टीम के प्रमुख सदस्य कुलदीप पंवार, नितीश भारद्वाज और अनुज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

कारोबारियों की वजह से चर्चा में मामला
गिरफ्तार सभी लोग शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं। मंगलवार को बाजार बंद होने के कारण ये सभी जुआ खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे। 

Also Read

एनआईए की छापेमारी के बाद भड़की हिंसा, मुफ्ती खालिद को समर्थकों ने छुड़ाया

12 Dec 2024 12:33 PM

झांसी Jhansi News : एनआईए की छापेमारी के बाद भड़की हिंसा, मुफ्ती खालिद को समर्थकों ने छुड़ाया

झांसी में एनआईए की छापेमारी के बाद भड़की हिंसा, मुफ्ती खालिद को समर्थकों ने छुड़ाया। पढ़ें पूरी खबर। और पढ़ें