23 अगस्त से शुरू होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा है। परिवहन विभाग ने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।
पुलिस भर्ती परीक्षा : परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, मुफ्त बस सेवा शुरू
Aug 22, 2024 07:48
Aug 22, 2024 07:48
पहले इस रूट पर केवल 5 रोडवेज बसें चलती थीं, लेकिन परीक्षा को देखते हुए परिवहन विभाग ने 30 बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह फैसला परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
परीक्षार्थियों के लिए सुविधा:
मुफ्त बस यात्रा: परीक्षार्थियों को बस में सफर करने के लिए प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी दिखानी होगी।
बसों की संख्या में इजाफा: परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बसों की संख्या में काफी इजाफा किया गया है।
सभी कर्मचारियों को दिए गए आदेश: रोडवेज के सभी कर्मचारियों को परीक्षा के दौरान विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते झांसी और ललितपुर के बीच 30 रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
Also Read
23 Nov 2024 08:02 AM
झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए भीषण अग्निकांड की जांच रिपोर्ट आज जारी होगी। 10 नवजातों की मौत के बाद देशभर में इस घटना ने हड़कंप मचा दिया था। जानिए रिपोर्ट में क्या है। और पढ़ें