ललितपुर में शिक्षा विभाग में लापरवाही का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी और सीडीओ केके पांडेय ने बीएसए कार्यालय में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बीएसए कार्यालय में तैनात कई शिक्षक अपने पद पर अनुपस्थित थे।
Lalitpur News : डीएम का बीएसए कार्यालय में छापा, 16 शिक्षक अनुपस्थित, स्पष्टीकरण तलब
Aug 03, 2024 00:50
Aug 03, 2024 00:50
ये है पूरा मामला
ललितपुर में शिक्षा विभाग में लापरवाही का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी और सीडीओ केके पांडेय ने बीएसए कार्यालय में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बीएसए कार्यालय में तैनात कई शिक्षक अपने पद पर अनुपस्थित थे। डीएम ने अनुपस्थित शिक्षकों की सूची तैयार करवाई और उनसे दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।
ये मिले अनुपस्थित
अनुपस्थित शिक्षकों में वरिष्ठ सहायक पंकज पाराशर, शिवम अग्निहोत्री, कनिष्ठ सहायक विनय त्रिपाठी, परिचारक सौरभ तिवारी, राजकुमार, मोहनलाल आदि शामिल हैं। इसके अलावा, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में तैनात डीसी निर्माण जाहर सिंह, डीसी प्रशिक्षण योगेंद्र मिश्रा आदि भी अनुपस्थित पाए गए।
दिए दिशा निर्देश
डीएम ने बीएसए रणवीर सिंह को स्कूल चलो अभियान, विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति और प्रवेश के लिए चलाए जा रहे अभियान सहित शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की अनुपस्थिति से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।
Also Read
23 Nov 2024 08:02 AM
झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए भीषण अग्निकांड की जांच रिपोर्ट आज जारी होगी। 10 नवजातों की मौत के बाद देशभर में इस घटना ने हड़कंप मचा दिया था। जानिए रिपोर्ट में क्या है। और पढ़ें