Ekta Murder Case: जिम ट्रेनर के अंदर छिपे हैं कई राज, गड्ढा पहले से खुदा था या बाद में खोदा गया, पुलिस रिमांड में होंगे कई खुलासे

जिम ट्रेनर के अंदर छिपे हैं कई राज, गड्ढा पहले से खुदा था या बाद में खोदा गया, पुलिस रिमांड में होंगे कई खुलासे
UPT | एकता गुप्ता

Oct 29, 2024 14:31

कानपुर पुलिस एकता हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए जिम ट्रेनर विमल सोनी को 14 दिनों की कस्टडी रिमांड में लेने की तैयारी कर रही। पुलिस कस्टडी रिमांड में पुलिस ने हत्या से जुड़े राज उगलवाने की तैयारी की है।

Oct 29, 2024 14:31

Short Highlights
  • जिम ट्रेनर ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसने 45 मिनट में पांच फिट गहरा गड्ढा खोदकर शव दफना दिया।
  • डीएम आवास के बगल में ऑफिसर्स क्लब तक कैसे विमल की पहुंच बनी।
  • लाश को ठिकाने लगाने में उसकी मदद किसने की।
Kanpur News: यूपी के कानपुर में एक हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस हत्याकांड की गूंज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही सियासी गलियारों में भी सुनी जा रही है। एकता के हत्यारे विमल सोनी को पुलिस कस्टडी रिमांड में लिया जाएगा। रिमांड में लेने के बाद पुलिस हत्या से जुड़े कई राज उगलवाएगी। एकता हत्याकांड में पुलिस ने जो कहानी बताई है, वह किसी के गले नहीं उतर रही है।

जेसीपी हरीश चंदर ने बताया कि हत्याकांड की जांच शुरू कर दी गई है। रविवार को जो भी घटनाक्रम बताया गया वह हत्यारोपी के बयानों पर आधारित था। एकता की लाश को दफ़नाने के लिए गड्ढा कैसे खोदा गया। गड्ढा पहले से खुदा था, या फिर विमल ने खोदा था। क्या इस केस में और कोई भी शामिल है। क्या एकता को एनर्जी ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया गया। जैसे गंभीर सवालों के जवाब पुलिस विमल से रिमांड में लेने के दौरान पूछेगी।

सीन रिक्रिएशन कराएगी पुलिस 
हत्यारोपी विमल सोनी के बयानों की पुष्टि के लिए सीन रिक्रिएशन के लिए कस्टडी रिमांड पर लेगी। पुलिस कोर्ट से विमल को 14 दिनों के लिए रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है। इस दौरान उसका कई लोगों से आमना सामना भी कराया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस ने विमल के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक और वैज्ञानिक साक्ष्यों को इकठ्ठा करना शुरू कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने पास भी इस मामले में ज्यादा कुछ बताने के लिए नहीं है।

सपा विधायकों ने परिवार से की मुलाकात 
एकता हत्याकांड को लेकर विपक्षी दलों ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार और पुलिस पर निशान साधा है। सपा के दोनों विधायक अमिताभ बाजपेई और मोहम्मद हसन रूमी एकता गुप्ता के घर पहुंच कर, परिवार से मुलाकात की। सपा विधायकों ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। दोनों विधायकों ने एकता गुप्ता के पति राहुल गुप्ता से पूरा घटनाक्रम जाना। उन्होंने कहा कि जब सबसे सुरक्षित डीएम आवास के बगल में शव को गाड़ा जा सकता है तो शहर में कुछ भी हो सकता है।

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें