ललितपुर में साइबर क्राइम का एक नया मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता महिला को एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर बदनाम किया जा रहा है। आरोपी ने महिला की फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी है और उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।
Lalitpur News : शादी के कुछ ही महीनों बाद विवाहिता को मिली धमकी, सोशल मीडिया पर बदनाम करने की कोशिश
Jul 31, 2024 03:03
Jul 31, 2024 03:03
अप्रैल में हुई थी शादी
पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी 14 अप्रैल, 2024 को हुई थी। शादी के बाद से ही एक व्यक्ति सुमित पुत्र सुरेश अहिरवार निवासी ग्राम बंगरिया थाना पाली लगातार उसे परेशान कर रहा है। आरोपी ने पीड़िता के पति के मोबाइल नंबर पर फोन करके पत्नी से बात करने के लिए कहा। जब पीड़िता के पति ने मना किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की।
फोन पर की अश्लील बातें
मामला यहीं नहीं रुका। 31 मई की रात आरोपी ने फिर से पीड़िता के पति को फोन किया और अश्लील बातचीत की। साथ ही, उसने पीड़िता को बदनाम करने की नीयत से इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो अपलोड कर दी। आरोपी लगातार पीड़िता और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने इस संबंध में साइबर क्राइम थाना पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read
25 Nov 2024 09:15 AM
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 160 किलोमीटर लंबी ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा धाम पर समाप्त होगी। यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना है, जिसमें हजारों श्रद्धालु और साधु-संत शामिल हो रहे हैं। और पढ़ें