सीतापुर में दिल दहला देने वाला हादसा : गन्ना ट्रक की टक्कर से मासूम समेत तीन की मौत, एक महिला की हालत गंभीर

गन्ना ट्रक की टक्कर से मासूम समेत तीन की मौत, एक महिला की हालत गंभीर
UPT | गन्ना ट्रक की टक्कर से मासूम समेत तीन की मौत

Nov 25, 2024 15:43

सीतापुर में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब तेज रफ्तार से आ रहा एक गन्ना भरा ट्रक बाइक से टकरा गया...

Nov 25, 2024 15:43

Sitapur News : सीतापुर में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब तेज रफ्तार से आ रहा एक गन्ना भरा ट्रक बाइक से टकरा गया। इस दुर्घटना में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह हादसा कोतवाली बिसवां क्षेत्र के सकरन मोड़ के पास हुआ। घटनास्थल पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायल महिला को अस्पताल भेजा।

गन्ने ने भरे ट्रक से टकराई बाइक
दरअसल, यह घटना बिसवां खुर्द के पास स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज के सामने हुई, जब एक ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो बच्चे और उनके चाचा ट्रक में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई, जबकि बच्चों की मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

भाभी और बच्चों को गांव लेकर जा रहा था युवक
घटना के समय, अफरोज (18), जो सकरन थाना क्षेत्र के मुरथना गांव का निवासी था, अपनी भाभी शफीकुन निशां और उनके दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर बिसवां क्षेत्र के बारासिंघा गांव जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक बिसवां कोतवाली क्षेत्र में राजकीय इण्टर कॉलेज के पास सकरन खुर्द मोड़ पर पहुंची, पीछे से एक तेज रफ्तार गन्ने लदे ओवरलोड ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद, बाइक ट्रक में फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई।

ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा
इस हादसे में 6 वर्षीय अनस, 3 वर्षीय अट्टू और उनके चाचा अफरोज की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों की मां शफीकुन निशां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद, ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल भेजा, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बिना देखे किया ओवरटेक
जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक ने बाइक सवारों को सही से देखे बिना ओवरटेक कर दिया था, जिस वजह से यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना ने परिवार को भारी नुकसान पहुंचाया है और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुम्भ 2025 : रेलवे और बस स्टेशन पर मिलेगा त्रिवेणी का पावन जल, पैकिंग के लिए मूंज की डिजाइनर डलियां तैयार

Also Read

लखनऊ विवि से 1090 चौराहे तक निकाली गई पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा-सम्मान का दिया संदेश

25 Nov 2024 04:38 PM

लखनऊ मिशन शक्ति अभियान फेज-5 : लखनऊ विवि से 1090 चौराहे तक निकाली गई पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा-सम्मान का दिया संदेश

रैली को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय और मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ. मानिनी श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में 250 से अधिक पिंक स्कूटियां शामिल हुईं, जिनमें छात्राओं और महिला पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। और पढ़ें