Lalitpur News : ललितपुर में किसानों के लिए राहत की खबर, पारादीप से डीएपी की रैक पहुंची

ललितपुर में किसानों के लिए राहत की खबर, पारादीप से डीएपी की रैक पहुंची
सोशल मीडिया | सहकारी समितियों में खाद का स्टॉक खत्म होने से किसानों को हो रही थी परेशानी

Nov 20, 2024 09:09

ललितपुर में किसानों के लिए खुशखबरी! पारादीप से डीएपी की रैक पहुंची, रबी फसलों की बोआई के लिए डीएपी की किल्लत दूर होगी।

Nov 20, 2024 09:09

Lalitpur News : ललितपुर के किसानों के लिए राहत की खबर है। रबी फसलों की बोआई के लिए डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों को अब जल्द ही खाद मिल सकेगी। पारादीप से लोड होकर डीएपी की एक रैक मंगलवार को बीना स्टेशन तक पहुंच गई थी। बुधवार सुबह यह रैक ललितपुर रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम पर पहुंच जाएगी।

इस रैक में 42 डिब्बों में भरी 2700 मीटरिक टन डीएपी लदी हुई है। इसे अनलोड कर ट्रकों के माध्यम से सहकारी समितियों तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद किसानों को खाद का वितरण किया जाएगा।

किसानों को थी डीएपी की सख्त जरूरत
रबी फसलों की बोआई का समय आने के साथ ही किसानों को डीएपी खाद की सख्त जरूरत थी। लेकिन सहकारी समितियों में खाद का स्टॉक खत्म होने से किसानों को काफी परेशानी हो रही थी।

खाद की किल्लत से किसानों को हो रहा था नुकसान
खाद की किल्लत से किसानों को फसल उत्पादन में काफी नुकसान हो रहा था। किसानों को खाद खरीदने के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा था। कई किसानों को तो मनमाने दामों पर खाद खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था।

खाद मिलने से किसानों में खुशी का माहौल
खाद मिलने की खबर से किसानों में खुशी का माहौल है। किसानों को उम्मीद है कि अब वे समय पर अपनी फसल बो सकेंगे और अच्छा उत्पादन ले सकेंगे।

Also Read

पुलिस ने चार आरोपियों सहित छात्रा को हिरासत में लिया, वीडियो जारी कर मांगी गई थी फिरौती

20 Nov 2024 10:23 AM

झांसी छात्रा अपहरण मामला : पुलिस ने चार आरोपियों सहित छात्रा को हिरासत में लिया, वीडियो जारी कर मांगी गई थी फिरौती

थाना टोड़ीफतेहपुर में हुई छात्रा के अपहरण की घटना में पुलिस ने चार आरोपियों सहित छात्रा को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने इस बात की पुष्टि की है। और पढ़ें