ऑस्ट्रेलियाई दंपति का ट्रेन में छूटा आईफोन : टूंडला जीआरपी ने आगरा जाकर लौटाया, खुशी से खिल उठे चेहरे

टूंडला जीआरपी ने आगरा जाकर लौटाया, खुशी से खिल उठे चेहरे
UPT | फोन मिलते ही खिल उठे दंपत्ति के चेहरे

Nov 20, 2024 10:31

ऑस्ट्रेलिया से भारत भ्रमण पर आए एक विदेशी दंपति वाराणसी से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12581 में यात्रा कर रहे थे। टूंडला स्टेशन पर उतरते समय उनका नवीनतम आईफोन 16 प्रो ट्रेन में ही छूट गया।

Nov 20, 2024 10:31

Firozabad News : ऑस्ट्रेलिया से भारत आए एक दंपत्ति का मोबाइल बनारस से आते समय ट्रेन में खो गया। टूंडला जीआरपी ने विदेशी दंपत्ति से संपर्क कर उनका मोबाइल लौटा दिया। थाना प्रभारी ने खुद आगरा पहुंचकर दंपत्ति को मोबाइल सौंपा। अपना खोया मोबाइल पाकर विदेशी दंपत्ति बेहद खुश हुए। उन्होंने पुलिस का आभार जताया।

टूंडला उतरते समय आईफोन 16 प्रो ट्रेन में ही छूट गया
राजकीय रेलवे टूंडला थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के अनुसार ऑस्ट्रेलिया निवासी डंकन राइस अपनी पत्नी के साथ भारत घूमने आए थे। वह ट्रेन संख्या 12581 से बनारस से टूंडला जा रहे थे, तभी टूंडला उतरते समय उनका आईफोन 16 प्रो ट्रेन में ही छूट गया। वहां से ट्रेन दिल्ली चली गई। दंपत्ति ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। यहां से पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मोबाइल बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए।

ये भी पढ़ें :  Firozabad News :  मोबाइल चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, चोरी के 29 मोबाइल बरामद

काफी प्रयास के बाद मोबाइल दिल्ली से बरामद हुआ
थाना प्रभारी ने बताया कि फोन बरामदगी के लिए टीटी और एस्कॉर्ट पुलिसकर्मियों से संपर्क किया गया, काफी प्रयास के बाद मोबाइल दिल्ली से बरामद कर टूंडला लाया गया। इसके बाद जीआरपी थाना प्रभारी अमित कुमार ने विदेशी दंपत्ति से संपर्क कर आगरा के होटल में ठहरे विदेशी पर्यटकों को बुलाकर खुद ही उनका फोन लौटाया। फोन वापस मिलने पर विदेशी दंपत्ति ने पुलिस का आभार जताया है।

ये भी पढ़ें : Firozabad News :  गैंगस्टर के खिलाफ प्रसाशन की बड़ी कार्रवाई, 85 लाख की संपत्ति कुर्क

Also Read

अस्पतालों के फायर ऑडिट में मिली बड़ी लापरवाही, बिना एनओसी चल रहे दर्जनों अस्पताल

20 Nov 2024 10:56 AM

आगरा Agra News : अस्पतालों के फायर ऑडिट में मिली बड़ी लापरवाही, बिना एनओसी चल रहे दर्जनों अस्पताल

शासन के दिशा निर्देशों के बाद प्रशासन द्वारा जनपद के अस्पतालों के फायर ऑडिट रिपोर्ट के लिए बनाई गई टीम ने जब जांच शुरू की ताज नगरी के स्वास्थ्य महकमे की पोल खुल गई है... और पढ़ें