ललितपुर में मनरेगा : विकास कार्यों की धूम रही पर... 100 दिन का रोजगार पाने वालों की संख्या कम

विकास कार्यों की धूम रही पर... 100 दिन का रोजगार पाने वालों की संख्या कम
सोशल मीडिया | नए वित्तीय वर्ष में ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देने के निर्देश दिए गए हैं।

Apr 02, 2024 20:06

ललितपुर में मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार पाने वालों की संख्या कम है। यह संख्या कुल जॉब कार्ड धारकों का 7% है। जानिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में क्या लक्ष्य था और कितने लोगों को 100 दिन का रोजगार मिला...

Apr 02, 2024 20:06

Short Highlights
  • कुल जॉब कार्ड धारक 1,76,499
  • सक्रिय जॉब कार्ड धारक 1,47,486
  • निर्धारित मजदूरी 230 रुपये प्रतिदिन

Lalitpur News : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में मनरेगा योजना के तहत विकास कार्यों की धूम रही, मगर मजदूरों को 100 दिन का रोजगार नहीं मिल सका। पिछले वित्तीय वर्ष में सिर्फ 11,256 जॉब कार्ड धारकों को ही 100 दिन का रोजगार मिल पाया। यह संख्या कुल जॉब कार्ड धारकों का 7% है।

415 ग्राम पंचायतों में 1.76 लाख जॉब कार्ड धारक
जिले में कुल 415 ग्राम पंचायतों में 1,76,499 जॉब कार्डधारक हैं, जिसमें 1,47,486 सक्रिय हैं। मनरेगा के तहत जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। शासन से निर्धारित 230 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी उनके खाते में भेजी जाती है। ग्राम पंचायतें मनरेगा जॉब कार्ड धारक को काम देने के लिए मस्टरोल जारी करती हैं।

लक्ष्य तो पूरा हुआ, मगर 100 दिन का रोजगार नहीं
वित्तीय वर्ष 2023-24 में 46,95,290 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें करीब 45,56,246 मानव दिवस सृजित किए गए। लेकिन, 11,256 मजदूरों को ही 100 दिन का रोजगार दिया गया। डीसी मनरेगा रवींद्रवीर ने बताया है कि नए वित्तीय वर्ष में ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देने के निर्देश ग्राम पंचायत स्तर पर दिए गए हैं।

ब्लॉकवार 100 दिन का रोजगार पाने वालों की संख्या

1.    बार ब्लॉक   1885
2.    बिरधा -      1529
3.    जखौरा       1625
4.    मड़ावरा      3442
5.    महरौनी      1436
6.    तालबेहट    1339

Also Read

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षक आज काली पट्टी बांधकर पढ़ाएंगे

8 Jul 2024 07:34 AM

झांसी Jhansi News : ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षक आज काली पट्टी बांधकर पढ़ाएंगे

झांसी में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी के नए आदेश के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। सोमवार को काली पट्टी बांधकर वे शिक्षण कार्य करेंगे और 11 जुलाई को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। शिक्षकों का कहना है कि विभाग पहले अपना कामकाज ऑनलाइन करे, फिर उनकी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज ... और पढ़ें