Jhansi News : जीटी एक्सप्रेस में सैन्यकर्मी की घिनौनी हरकत, रेलवे के दावों की खुली पोल

जीटी एक्सप्रेस में सैन्यकर्मी की घिनौनी हरकत, रेलवे के दावों की खुली पोल
सोशल मीडिया | शर्मनाक कांड: 150 किमी तक रेलवे ने निभाई मेमो की भूमिका

Jul 02, 2024 09:55

जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक सैन्यकर्मी ने सेकंड एसी कोच में यात्रा कर रही एक युवती से छेड़खानी की। युवती ने तुरंत टीटीई और कंट्रोल रूम को शिकायत की, लेकिन ग्वालियर से झांसी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस पूरे सफर के दौरान आरोपी युवती को गंदे इशारे करता रहा।

Jul 02, 2024 09:55

Jhansi News : जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक भयावह घटना घटी जब एक सैन्यकर्मी ने सेकंड एसी कोच में यात्रा कर रही एक युवती से लगातार 150 किमी तक छेड़खानी की। युवती ने कई बार शिकायत की, लेकिन रेलवे के अधिकारी और सुरक्षा बल मेमो-मेमो खेलते रहे, जिससे युवती डरी-सहमी यात्रा करने पर मजबूर हो गई। इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सुरक्षित यात्रा के दावों की पोल खुली
रेलवे द्वारा सुरक्षित यात्रा के दावे इस घटना में खोखले साबित हुए। युवती के शिकायत करने के बावजूद टीटीई और आरपीएफ ने मेमो-मेमो खेलते रहे, जिसके कारण ग्वालियर से झांसी तक युवती 135 मिनट तक डरी-सहमी यात्रा करती रही। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि रेलवे में महिलाओं की सुरक्षा के दावे केवल कागजी हैं।

अकेले यात्रा करने में डर
इस घटना ने युवती को इतना डरा दिया कि अब वह अकेले सेकंड एसी कोच में भी यात्रा करने से कतराएगी। उसने बताया कि मुरैना से ग्वालियर तक सैन्यकर्मी ने शराब के नशे में धुत होकर उससे छेड़खानी की। ग्वालियर में सुरक्षा बल के जवान आए और बिना कार्रवाई के चले गए, जिससे आरोपी के हौसले और बढ़ गए और वह झांसी तक अपनी हरकतें जारी रखता रहा। इस घटना ने महिला यात्री सुरक्षा के दावों की असलियत सबके सामने रख दी है।

Also Read

झांसी में बारिश का यलो अलर्ट, सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की संभावना

8 Jul 2024 06:29 AM

झांसी Jhansi News : झांसी में बारिश का यलो अलर्ट, सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को झांसी में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन दो दिनों में घने बादल छाए रहने और अच्छी बारिश होने की संभावना है। शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली। और पढ़ें