Jhansi News : बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय को मिला दूसरा कार्यकाल

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय को मिला दूसरा कार्यकाल
फ़ाइल फोटो | कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय

Jan 14, 2025 16:46

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय को दूसरे कार्यकाल के लिए तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में यूनिवर्सिटी ने नैक रैंकिंग में ए प्लस-प्लस रेटिंग हासिल की थी, जिसे उनके बेहतरीन प्रशासन का इनाम माना जा रहा है।

Jan 14, 2025 16:46

Jhansi News : बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय को एक बार फिर तीन साल के लिए कुलपति नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम-1973 की धारा-12 की उपधारा-1 के तहत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा की गई है। सोमवार को राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर एम बोबडे ने इस संबंध में आदेश जारी किया।

नैक रैंकिंग में ए प्लस-प्लस दिलाने का इनाम
माना जा रहा है कि प्रोफेसर पांडेय को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) रैंकिंग में ए प्लस-प्लस रेटिंग दिलाने का इनाम मिला है। उनके नेतृत्व में यूनिवर्सिटी ने कई महत्वपूर्ण शैक्षिक और प्रशासनिक सुधार किए, जिससे उसे यह प्रतिष्ठित रैंकिंग प्राप्त हुई।



प्रोफेसर पांडेय के दूसरे कार्यकाल पर खुशी
प्रोफेसर मुकेश पांडे के कुलपति के रूप में दूसरे कार्यकाल को लेकर विश्वविद्यालय परिवार और शिक्षकों में खुशी की लहर है। सभी ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में यूनिवर्सिटी और अधिक ऊंचाइयों को छुएगी।

आधिकारिक आदेश का विवरण
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रोफेसर पांडेय को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल के लिए यह पद सौंपा गया है। प्रोफेसर पांडेय का दूसरा कार्यकाल यूनिवर्सिटी के विकास और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Also Read

झांसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ने को लेकर अफरा तफरी, बाल-बाल बचा बड़ा हादसा

14 Jan 2025 08:24 PM

झांसी Jhansi News : झांसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ने को लेकर अफरा तफरी, बाल-बाल बचा बड़ा हादसा

झांसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में कुछ यात्री गिरे। समय रहते ड्राइवर द्वारा ब्रेक लगाने से एक बड़ा हादसा टला। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल। और पढ़ें