बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने यूपी में पदयात्रा पूरी कर राजनीति में आने की अटकलों को खारिज किया। मुस्लिम मौलानाओं पर पलटवार करते हुए कहा- “सेम-टू-यू बोलिए।” पढ़ें पूरी खबर।
धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान : राजनीति से दूरी, मुस्लिम नेताओं पर पलटवार, गृह-युद्ध का दिया संकेत
Nov 28, 2024 14:09
Nov 28, 2024 14:09
राजनीति में आने से किया इनकार
जब उनसे राजनीति में आने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट कहा, "मैं राजनीति में कभी नहीं उतरूंगा। मेरा भरोसा राजनेताओं पर है, लेकिन राजनीति पर नहीं। मैं केवल हिंदुत्व नीति पर काम करता रहूंगा।"
मुस्लिम नेताओं पर पलटवार
मौलाना मदनी, तौकीर रजा और पूर्व सपा सांसद एसटी हसन के आरोपों पर उन्होंने जवाब दिया, "यह यात्रा मुस्लिमों के विरोध में नहीं है। यह हिंदुओं के भेदभाव और छुआछूत मिटाने के लिए है। यह देश को बचाने की यात्रा है, मिटाने की नहीं। उल्टा उन्हें समर्थन में आकर इस यात्रा का स्वागत करना चाहिए। हमारी तरफ से उन्हें 'सेम-टू-यू' बोलिए।"
गृह-युद्ध की चेतावनी
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "अगर देश ने जाति-पात और छुआछूत जैसी बुराइयों को नहीं छोड़ा, तो अगले 10-20 सालों में देश को गृह-युद्ध का सामना करना पड़ेगा। आठ से नौ राज्यों में लाखों की जनहानि होगी। हमें अभी से जागरूक होना पड़ेगा ताकि इस खतरे से बचा जा सके।"
हिंदू जागरण पर विचार
उन्होंने कहा, "अभी हिंदू पूरी तरह नहीं जागा है, लेकिन कुछ हद तक जागरूकता आई है। हमारा उद्देश्य हर हिंदू को तर्कवादी, दृढ़ और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है। हिंदुत्व, संस्कृति और संस्कारों को बचाने के लिए यह जरूरी है।"
मुस्लिम नेताओं के आरोपों पर बयान
मुस्लिम नेताओं द्वारा हिंदुओं को भड़काने के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हम हिंदुओं को जगा रहे हैं, भड़काने का काम उनके लोग करते हैं। वो देश के संविधान और राष्ट्रीय एकता के गुनहगार हैं। हम शांति में क्रांति कर रहे हैं। हिंदू सड़कों पर हैं, लेकिन दंगे या पथराव नहीं कर रहे।"
सनातन पर खतरे की बात
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "अगर ऐसी यात्राएं न हुईं, तो आने वाले समय में सनातन संस्कृति खतरे में पड़ सकती है। जाति-पात, ऊंच-नीच, भेदभाव जैसी समस्याएं देश को खा रही हैं और विकास रोक रही हैं। हमें इन बुराइयों को मिटाकर देश को एकजुट करना होगा।"