संभल हिंसा मामला हाईकोर्ट पहुंचा : रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में SIT जांच की मांग, पुलिस पर बर्बरता के आरोप

रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में SIT जांच की मांग, पुलिस पर बर्बरता के आरोप
UPT | संभल हिंसा मामला हाईकोर्ट पहुंचा

Nov 28, 2024 16:19

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा और पांच युवकों की मौत का मामला अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है। वाराणसी के समाजसेवी डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका...

Nov 28, 2024 16:19

Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा और पांच युवकों की मौत का मामला अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है। वाराणसी के समाजसेवी डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर विशेष जांच टीम (SIT) की मांग की है। जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड जज करेंगे। याचिका में आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने हिंसा के दौरान बर्बरता की और डीएम, एसपी सहित मुरादाबाद कमिश्नर की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।

हिंसा से जुड़ा ऑडियो बढ़ा रहा संदेह
इस बीच एक सनसनीखेज ऑडियो सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति दूसरे को 'सामान' लेकर जामा मस्जिद के पास आने का निर्देश दे रहा है। सूत्रों के अनुसार, 'सामान' का अर्थ हथियार से है। यह ऑडियो पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल से बरामद किया है। जिससे हिंसा में हथियारों के इस्तेमाल की पुष्टि होती है।

याचिका में SIT और CBI जांच की मांग
याचिका में यह भी कहा गया है कि संभल में पुलिस की फायरिंग और हिंसा के दौरान की गई बर्बरता की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। साथ ही डीएम, एसपी और मुरादाबाद कमिश्नर की भूमिका की भी गहन जांच होनी चाहिए। याचिका में CBI जांच की भी मांग की गई है ताकि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।

रामगोपाल यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
सपा नेता रामगोपाल यादव ने अजमेर शरीफ मुद्दे पर भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "देश में आग लगवाने वाले लोग सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। छोटे-छोटे जज देश में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। अजमेर शरीफ जैसे पवित्र स्थलों को विवाद में लाना घृणित मानसिकता का परिचायक है।" रामगोपाल यादव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं अजमेर शरीफ पर चादर भेजते हैं और इसे विवादित बनाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
हिंसा के दौरान पुलिस द्वारा फायरिंग में चार युवकों की मौत हुई थी। याचिका में दावा किया गया है कि पुलिस ने सत्ता के दबाव में निर्दोषों पर कार्रवाई की। याचिका दाखिल करने वाले वकील इमरान उल्लाह और विनीत विक्रम ने कहा कि न्यायालय से उम्मीद है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों को सजा मिलेगी।

शुक्रवार को अदालत में पेश की जाएगी सर्वे रिपोर्ट
शाही जामा मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट कल शुक्रवार को पेश की जाएगी। जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। कोर्ट परिसर और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने इलाके में विशेष निगरानी बरतते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है। खासकर जुमा की नमाज को देखते हुए सतर्कता बढ़ाई गई है। 19 नवंबर को हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया था। कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए थे और इसके लिए कमिश्नर की नियुक्ति की थी। सर्वे टीम ने पहली बार 19 नवंबर की रात को मस्जिद परिसर में सर्वे किया था।

Also Read

बेटी की डोली उठने से पहले उठी मां की अर्थी, जानें पूरा मामला

10 Dec 2024 01:17 AM

बिजनौर Bijnor News : बेटी की डोली उठने से पहले उठी मां की अर्थी, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नगीना में बेटी की शादी की तैयारी में मां जुटी थी तभी अचानक मां की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ता देख बेटी दुल्हन के लिबास.... और पढ़ें