झांसी में सोमवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत, एक घायल
Sep 04, 2024 02:00
Sep 04, 2024 02:00
ये है पूरा मामला
यह हादसा बबीना थाना क्षेत्र के बीएचईएल के पास हुआ। तीनों युवक झांसी से बबीना की ओर जा रहे थे। मृतकों की पहचान ललितपुर के जाखलोन थाना क्षेत्र के डाउनी गांव निवासी प्रकाश रायकवार (34) पुत्र नंदलाल और बबीना थाना क्षेत्र के खैलार गांव निवासी प्रदीप रायकवार (25) पुत्र हरिश्चंद्र के रूप में हुई है। घायल युवक भी ललितपुर का रहने वाला है।
पुलिस जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक की तलाश की जा रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में शोक
इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है।
Also Read
15 Jan 2025 09:30 AM
झांसी में 26 जनवरी से लागू होगा "नो हेलमेट, नो पेट्रोल" नियम। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिवहन आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। हालांकि, पेट्रोल पंप संचालकों ने नियम लागू करने के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है, ताकि झग... और पढ़ें