झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र के भरोसा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मात्र 7 दिन पहले शादी करने वाले एक युवक का शव रेलवे पटरी पर मिला है। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Jhansi News : 7 दिन पहले हुई थी शादी, दुकान जाने के बाद नहीं लौटा, रेलवे पटरी पर मिला युवक का शव
Dec 19, 2024 20:00
Dec 19, 2024 20:00
11 दिसंबर को हुई थी शादी
शिवम की शादी 11 दिसंबर को दतिया जिले के कालीपुरा गांव की काजल से हुई थी। शादी के बाद से घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन बुधवार को यह खुशियां मातम में बदल गईं। शिवम के चाचा जयप्रकाश के अनुसार, शिवम बलरामपुर में अपने जीजा के घर रहकर पानीपुरी का काम करता था।
सुबह घर से निकला, फिर नहीं लौटा
बुधवार सुबह करीब 9 बजे शिवम दुकान से सौदा लाने की बात कहकर निकला। जब काफी देर तक घर नहीं लौटा और मोबाइल बंद मिला तो परिजन चिंतित हो गए। दोपहर में सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की लाश पड़ी है। परिजन वहां पहुंचे तो वह शव शिवम का निकला।
माता-पिता का इकलौता बेटा था शिवम
शिवम के माता-पिता का इकलौता बेटा होने के कारण उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां अचकुंवर और पत्नी काजल इस घटना के बाद बेहोश हो गईं। शिवम की बड़ी बहन संगीता की शादी हो चुकी है और पिता खेती का काम करते हैं।
पुलिस कर रही है जांच
सूचना पर मोंठ थाना प्रभारी सरिता मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि शिवम कुछ समय से बीमार था और डॉक्टर से दवा भी ले रहा था। हालांकि, सुसाइड के असल कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
पुलिस का बयान
शिवम के परिजनों और जानकारों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सुसाइड के पीछे की वजह का खुलासा किया जाएगा।
खुशियों का घर बना गमगीन
शादी के बाद जहां परिवार खुशियों में डूबा था, वहीं अब इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। शिवम की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
Also Read
19 Dec 2024 09:51 AM
झांसी शहर को मिलने वाली आधुनिक सुविधाओं में एक और नया नाम जुड़ने वाला है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित बहुमंजिला कार पार्किंग का उद्घाटन जल्द ही होने की उम्मीद है। यह कार पार्किंग शहर के बढ़ते वाहनों की समस्या का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। और पढ़ें