झांसी के दो युवक मध्य प्रदेश की बेतवा नदी में डूबने से बाल-बाल बच गए। एक सिपाही ने अपनी जान जोखिम में डालकर दोनों को बचाया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Jhansi News : झांसी के दो युवक बेतवा नदी में डूबे, सिपाही ने बचाया जीवन, वायरल हुआ वीडियो
Nov 07, 2024 09:03
Nov 07, 2024 09:03
सिपाही ने बचाया जीवन
घटनास्थल पर मौजूद एक सिपाही ने बिना देर किए अपनी वर्दी समेत नदी में छलांग लगा दी। उसके साथ बोट क्लब का एक सदस्य भी नदी में कूदा। दोनों ने मिलकर डूब रहे युवकों को बाहर निकाला। एक युवक पानी पी जाने के कारण बेहोश हो गया था। सिपाही ने तुरंत सीपीआर देकर उसकी जान बचाई।
वायरल हुआ वीडियो
नदी में डूब रहे युवकों को बचाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सिपाही और बोट क्लब के सदस्य की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।
कौन थे ये युवक?
बचाए गए युवकों में महानगर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली निवासी संस्कार यादव (17) और निखिल गुप्ता (17) शामिल हैं। दोनों दोस्त थे और आज दोपहर को बेतवा नदी में नहाने गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर सिपाही और बोट क्लब का सदस्य समय पर नहीं पहुंचते तो दोनों युवकों की जान जा सकती थी।
Also Read
22 Dec 2024 06:29 AM
झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एजुकेशन सिटी बसाने की योजना शुरू की है। बीडा प्रशासन ने इस परियोजना की शुरुआत ईओआई (अभिरुचि का आमंत्रण) प्रक्रिया के माध्यम से की है। इसमें दिलचस्पी रखने वाली कंपनियां 28 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकती ह... और पढ़ें