Meerut News : कड़ी निगरानी में शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, हर अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद केंद्रों में प्रवेश

कड़ी निगरानी में शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, हर अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद केंद्रों में प्रवेश
UPT | मेरठ में वेस्ट एंड रोड पर बने परीक्षा केंद्र में पीसीएस प्री की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थी।

Dec 22, 2024 09:53

मेरठ में आज कड़ी निगरानी में 45 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा शुरू हो गई है। पीसीएस प्री परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और प्रशासनिक तंत्र ने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व नकल पर निगरानी के लिए तमाम इंतजाम किए हैं।

Dec 22, 2024 09:53

Short Highlights
  • चेहरा ढककर कक्ष में नहीं दिया गया प्रवेश 
  • मेरठ में 45 केंद्रों में हो रही है पीसीएस प्री परीक्षा 
  • हर अभ्यार्थी के प्रवेश पत्र पर चस्पा किया होलोग्राम
Meerut News : मेरठ में आज कड़ी निगरानी में 45 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा शुरू हो गई है। पीसीएस प्री परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और प्रशासनिक तंत्र ने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व नकल पर निगरानी के लिए तमाम इंतजाम किए हैं। इनको ठोस तरीके से लागू करने में कक्ष निरीक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

केंद्रों पर तैनात निरीक्षकों की जिम्मेदारी
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 में केंद्रों पर तैनात निरीक्षकों की अहम जिम्मेदारी दी गई थी। परीक्षा कक्ष में किसी भी अभ्यर्थी को चेहरा ढककर प्रवेश नहीं दिया गया। प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक (आइरिश स्कैनिंग) करने के बाद उनके प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चस्पा किया गया। जिससे यह पुष्टि हुई कि अभ्यर्थी की बायोमीट्रिक हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : यूपी में एफडीआर तकनीक से बनाई जाएंगी सभी सड़कें : घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सुधरेगी कनेक्टिविटी

प्रश्नपत्रों की सुरक्षा और नकल पर निगरानी 
पीसीएस प्री परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व नकल पर निगरानी के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। मेरठ पीसीएस परीक्षा प्री के नोडल अधिकारी ने बताया कि पीसीएस प्री परीक्षा के लिए मेरठ में 45 केंद्र बनाए हैं। यहां पर 20693 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। गाजियाबाद जिले में 31 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। इसमें करीब 15 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा की हर तैयारी पूरी करके परीक्षा कराई जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों को मुख्यालय से अटैच किया गया है।

एक केंद्र पर एक सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात
पीसीएस प्रीम परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों की आसपास की स्थिति की रिपोर्ट तैयार की गई है। केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुकानों को बंद करा दिया गया है।

इस बार कक्ष निरीक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण 
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशों को ठोस तरीके से लागू करने में कक्ष निरीक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। इस वजह से पहली बार 50 फीसदी निरीक्षकों की तैनाती जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से की गई है। बाकी 50 फीसदी संबंधित परीक्षा केंद्र में नियुक्त शिक्षक होंगे। इनके पास तमाम महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं।

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बसों में गूंजेगी रामधुन, श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की भी होगी शुरुआत

सुबह छह बजे चली नमो भारत
एनसीआरटीसी ने पीसीएस प्री परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नमो भारत ट्रेन को सभी स्टेशनों से सुबह छह बजे संचालित किया। यूपीपीएससी की परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नमो भारत ट्रेन निर्धारित समय से दो घंटे पहले  संचालित किया गया। एनसीआरटीसी के सीपीआरओ पुनीत वत्स ने बताया कि रविवार और अवकाश के दिनों में नमो भारत ट्रेन सुबह आठ बजे से संचालित होती है। लेकिन आज रविवार को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा को देखते हुए सुबह छह बजे से ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है। आज सभी नमो भारत ट्रेनें स्टेशनों से छह बजे से संचालित की गईं।

Also Read

 मच्छर भगाने की अगरबत्ती से कमरे में लगी आग, दो भाई झुलसे, एक की मौत दूसरा गंभीर

22 Dec 2024 03:07 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : मच्छर भगाने की अगरबत्ती से कमरे में लगी आग, दो भाई झुलसे, एक की मौत दूसरा गंभीर

अरुण कमरे के बाहर बरामदे में झुलसी अवस्था में पड़ा हुआ था। वंशु का शव बेड के ऊपर मिला। और पढ़ें