Jhansi News : कुत्ते को बचाने में महिला की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

कुत्ते को बचाने में महिला की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं
UPT | कुत्ते को बचाने में महिला की मौत

Jan 22, 2025 07:26

झांसी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जब उनके परिवार ने एक कुत्ते को बचाने की कोशिश की। यह दुखद घटना उनके बेटे की आने वाली शादी से पहले हुई, जिससे खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।

Jan 22, 2025 07:26

Jhansi News : झांसी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटा घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे और अचानक सड़क पर आए एक कुत्ते को बचाने की कोशिश कर रहे थे। इस घटना ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया है, क्योंकि दो महीने बाद ही उनके बड़े बेटे की शादी होने वाली थी।

हादसे का विवरण
रविवार को टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेड़ा के निवासी रामप्रसाद अपनी 45 वर्षीय पत्नी कृष्णा और छोटे बेटे अनीस के साथ पारीछा में एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। मंगलवार की सुबह तीनों एक स्कूटर पर सवार होकर घर लौट रहे थे। अनीस स्कूटर चला रहा था, जबकि कृष्णा पीछे बैठी थीं। सुबह करीब 10:45 बजे जब वे ग्राम बघेरा के पास पहुंचे, तो अचानक एक कुत्ता सड़क पर आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में अनीस ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे स्कूटर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। इस हादसे में कृष्णा का सिर सड़क से टकरा गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रामप्रसाद को हाथ में और अनीस को पैरों में चोटें आई हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
रामप्रसाद और कृष्णा के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी मनीषा की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी नीशू, बड़ा बेटा मनीष और अनीस अविवाहित हैं। मनीष नोएडा में एक कंपनी में काम करता है और दो महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया है।

पहली बहू के स्वागत की तैयारी कर रही थीं कृष्णा
मृतक कृष्णा के देवर ने बताया कि कृष्णा अपने भतीजे की शादी को लेकर बहुत उत्साहित थीं। वे घर में पहली बहू के आने की खुशी में तैयारियों में जुटी हुई थीं और बहू के स्वागत के लिए कई सपने संजोए हुए थीं। वे बहू को उपहार में देने के लिए कपड़ों की खरीदारी भी कर रही थीं। उनकी इन्हीं बातों को याद कर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 

Also Read

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर झांसी में भव्य धार्मिक आयोजन

22 Jan 2025 07:45 AM

झांसी Jhansi News : अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर झांसी में भव्य धार्मिक आयोजन

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, झांसी शहर में 22 जनवरी, बुधवार को भव्य धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी। मंदिरों से लेकर घरों तक, हर जगह दीप जलाए जाएंगे, सुंदरकांड का पाठ होगा, भगवान का मनमोहक श्रृंगार किया ... और पढ़ें