Kanpur News : सीएसजेएमयू में 15 दिवसीय थियेटर कार्यशाला का समापन, छात्रों ने दी मार्मिक प्रस्तुति

सीएसजेएमयू में 15 दिवसीय थियेटर कार्यशाला का समापन, छात्रों ने दी मार्मिक प्रस्तुति
UPT | सर्टिफिकेट वितरित करते हुए

Jul 29, 2024 20:47

कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में15 दिवसीय थिएटर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यूआईईटी के लेक्चर हाल में आयोजित...

Jul 29, 2024 20:47

Kanpur News : कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में15 दिवसीय थिएटर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यूआईईटी के लेक्चर हाल में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक रहे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को तराशने के लिए कटिबद्ध है। प्रत्येक छात्र के अंदर असीम प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, जरूरत उसे निखारने की है। जिसके लिए विश्वविद्यालय के समस्त संकाय संगीत, कला, मानविकी, शिक्षा, तकनीकी, विज्ञान इत्यादि समवेत रूप में कार्यशील है। 

थिएटर कला को तो निखारता ही है, साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ाता है
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डा वंदना पाठक आयुर्वेदाचार्य ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि थिएटर कला को तो निखारता ही है, साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। जो छात्रों को इंटरव्यू व अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए सहायक सिद्ध होता है। कार्यशाला समन्वयक प्रो मीतकमल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिंदगी भी थिएटर की भांति है और हमारा रोज का व्यवहार भी अभिनय स्वरूप ही है। हमें इसे निखारना है। 

सीखने और कार्य के लिए मुंबई जाने की जरूरत नहीं
कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन निर्देशक अभिनेता रतन राठौर ने कहा कि छात्रों में बहुत सामर्थ्य है। आवश्यकता है उन्हें तराशने की। सीखने के लिए तथा कार्य पाने के लिए मुंबई जाने की जरूरत नहीं है। हम अपनी मेहनत से कानपुर को ही मुंबई बना सकते हैं। वही इस दौरान प्रतिभागी छात्रों ने दो लघु प्रस्तुतियां मदारी और भारत माता का मंचन किया। मदारी में मानीवयता का बहुत ही खूबसूरती के साथ समावेश किया गया था, तो भारत माता के मंचन में निर्देशक ने सामाजिकता का संदेश दिया। अंत में अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया।

यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ शिवांशु सचान, डा गोपाल सिंह, डा तनूजा भट्ट, डा प्रियंका मौर्य, डा बद्री नारायण मिश्र, प्रिया तिवारी, डा स्नेह पांडे, डा कुलदीप चौहान समेत बहुत से प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

Also Read

बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

17 Sep 2024 12:08 AM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News : बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

बारावफात जुलूस निकलने के बाद ब्लॉक मार्ग के पास दो समुदाय के लोगों में हूटिंग को लेकर पथराव हो गया। इस दौरान... और पढ़ें