कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने जिम ट्रेनर और एकता गुप्ता की मोबाइल सीडीआर निकलवाई है। जिसमें पता चला है कि दोनों के बीच 6 महीने में 60 घंटे बातचीत हुई थी। इसके साथ ही पुलिस को जांच में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। लेकिन पुलिस इन तथ्यों को सार्वजनिक नहीं करना चाहती है।
Ekta Murder Case: जिम ट्रेनर-एकता के बीच 6 महीने में 60 घंटे हुई बातचीत, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, बोली सार्वजनिक नहीं किया जा सकता
Oct 29, 2024 19:03
Oct 29, 2024 19:03
- सीडीआर रिपोर्ट में विमल और एकता के बीच 6 महीने में 60 घंटे बातचीत हुई।
- पुलिस दोनों के सोशला मीडिया अकाउंट भी खंगाल रही है।
- एकता के पति ने कहा इसे शक की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि विमल सोनी तीन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करता था। जबकि एकता के पास सिर्फ एक ही मोबाइल नंबर था। पुलिस ने चारो नंबरों की सीडीआर निकलवाई है। एकता के पति राहुल गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने बताया है कि दोनों के बीच बातचीत का ब्योरा मिला है। उसके हिसाब से दोनों के बीच बीते छह महीने में 60 घंटे बातचीत हुई है।
इसे शक की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए
यदि यह किसका कैलकुलेशन किया जाए तो हर महीने 10 घंटे बातचीत हुई। बातचीत का प्रतिदिन का औसत निकाला जाए तो प्रतिदिन 20 मिनट बातचीत होती थी। पति राहुल गुप्ता के मुताबिक इस बातचीत को शक की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए। क्यों कि पत्नी जिम ट्रेनर के संपर्क में थी। वह स्वास्थ्य संबंधी सलाह लेती रहती थी, और इसमें कोई विशेष बात नहीं है।
तथ्यों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता
ज्वाइंट पुलिस कमिश्ननर हरीश चंदर के मुताबिक पुलिस को विमल के मोबाइल से कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। लेकिन उन्हें अभी साझा नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही पुलिस दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाल रही है। वहीं, एकता के पति राहुल गुप्ता ने इसे सुनियोजित मर्डर बताया है।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें