कानपुर से बड़ी खबर : राखी मंडी में भीषण आग, 100 से ​अधिक झोपड़ी, गोदाम और दुकानें खाक

राखी मंडी में भीषण आग, 100 से ​अधिक झोपड़ी, गोदाम और दुकानें खाक
UPT | कानपुर की राखी मंडी में लगी भीषण आग

Apr 02, 2024 12:10

कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज यानि मंगलवार की सुबह कानपुर की राखी मंडी में भीषण आग लग गई। इस हादसे से 100 से अधिक झोपड़ी, कबाड़ के गोदाम और दुकानें जलकर खाक हो गईं...

Apr 02, 2024 12:10

Kanpur News : कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज यानि मंगलवार की सुबह कानपुर की राखी मंडी में भीषण आग लग गई। इस हादसे से 100 से अधिक झोपड़ी, कबाड़ के गोदाम और दुकानें जलकर खाक हो गईं। बता दें, आग की लपटें करीब 50 फीट ऊंची उठ रही हैं। जिसके चलते लोगों में हड़कंप मच गया। कई लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई।

3 किलोमीटर दूर से ही दिख रहा है धुएं का गुबार
जूही खलवा पुल के पास की बस्ती आग की चपेट में है। 3 किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुबार दिख रहा है। सूचना पर 6 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। चारो तरफ से घेराबंदी कर के आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, आग बढ़ती ही जा रही है।

इन जगहों से भी मंगवाई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
इस आग को बुझाने के लिए कानपुर के फजलगंज के साथ ही किदवई नगर, लाटूश रोड और चकेरी समेत अन्य फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई हैं। वहीं, मौके पर सीएफओ और कई थाने की फोर्स मौजूद है। आग बुझाने के साथ ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

Also Read

पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह का होटल गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया सीज, पुलिस-प्रशासन ने मुनादी कर की कार्रवाई

21 Dec 2024 08:32 PM

कन्नौज Kannauj Rape Case : पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह का होटल गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया सीज, पुलिस-प्रशासन ने मुनादी कर की कार्रवाई

कन्नौज जिले में पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह के होटल को गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज कर दिया। यह होटल अवैध रूप से अर्जित संपत्ति से बनाया गया था। कार्रवाई के दौरान पुलिस-प्रशासन की टीम ने पहले मुनादी की और फिर होटल को सील किया। और पढ़ें