इटावा में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता द्वितीय, ऋषि पाल सिंह, द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अवर अभियंता और अन्य कर्मचारियों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के विरोध में लगभग 50 कर्मचारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।
बिजली विभाग का गालीबाज अफसर: इटावा में वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान बिजली कर्मचारियों को दी गालियां... ऑडियो वायरल, धरना देकर जताया विरोध
Jan 18, 2025 18:07
Jan 18, 2025 18:07
अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक भड़क गए। अधिशासी अभियंता ने एक अवर अभियंता को निशाना बनाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही कर्मचारियों को निलंबित और भविष्य खराब करने की धमकी दी। कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश
कर्मचारियों की मांग है कि अधिशासी अभियंता का जब तक ट्रांसफर या फिर निलंबन नहीं होगा तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी समझौता कराने के प्रयास में जुटे हैं। लेकिन कर्मचारी इसके लिए तैयार नहीं हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र सौंपा था, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।
समझौते के प्रयास में जुटे
अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अधिशासी अभियंता ने आवेश में आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में उन्होंने सार्वजानिक रूप से सभी से माफी मांग ली थी। आगे इस तरह की गलती नहीं करने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद कर्मचारी धरने पर बैठे हैं। दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
Also Read
18 Jan 2025 11:00 PM
कानपुर के हरबंश माहोल थाना क्षेत्र के अंर्तगत एक हत्या का मामला सामने आया है जहा एक महिला की एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।फिलहाल सूचना पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है। और पढ़ें