कानपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ख़िलाफ़ जमकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही NTA का पुतला दहन भी किया।
कानपुर में एबीवीपी का हल्ला बोल : परीक्षाओं में धांधली को लेकर किया प्रदर्शन, NTA का फूंका पुतला
Jun 21, 2024 16:28
Jun 21, 2024 16:28
पुलिस से हुई झड़प
कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो ज्ञापन जिलाधिकारी को ही देंगे। मगर प्रशासन के अधिकारियों का कहना था कि ज्ञापन किसी भी सक्षम अधिकारी को दे दें, जबकि मौके पर एडीएम सिटी भी मौजूद थे, लेकिन कार्यकर्ता जिलाधिकारी को ही देने की बात पर अड़े रहे। इस पर पुलिस से कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई। हंगामा बढ़ता देख मौके पर कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पेपर लीक पर भड़का गुस्सा
एबीवीपी के महानगर मंत्री मयंक पासवान ने कहा कि परिषद हमेशा से ही छात्र हित की लड़ाई लड़ता आया है। इस लड़ाई में भी हम उनके साथ खड़े हैं। हम लोगों की सरकार से मांग है कि जिस तरह से एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं, उसमें कड़ा कानून बनाएं, एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, जो भी दोषी हैं उनकी गिरफ्तारी हो और जेल भेजा जाए। एजेंसी ने सबसे पहले नीट की परीक्षा में बड़ा घोटाला किया। इसके बाद यूजीसी नेट में भी बड़ी धांधली सामने आई है। इससे साफ जाहिर है कि एजेंसी छात्र हित के लिए काम नहीं कर रही है। प्रदर्शन के दौरान दिग्विजय सिंह, अजय दुबे, आशुतोष तिवारी, गरिमा, वैभव, सुधांशु, सानुज तिवारी, जीशान, फैजान, प्रांजुल आदि लोग मौजूद रहे।
Also Read
22 Nov 2024 02:38 PM
औरैया में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पूरा परिवार ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। और पढ़ें