पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर महिला ने लगाई न्याय की गुहार : महिला ने थाने में तैनात सिपाही पर लगाया है शारीरिक शोषण का आरोप

महिला ने थाने में तैनात सिपाही पर लगाया है शारीरिक शोषण का आरोप
UPT | पुलिस कमिश्नर कार्यालय

Dec 20, 2024 19:27

कानपुर में एक बार फिर से युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर पनकी थाने में तैनात सिपाही के ऊपर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया है।जिसके बाद एडीसीपी ने मामले में जांच की बात कही है।

Dec 20, 2024 19:27

Kanpur News : कानपुर में एक बार फिर से युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर पनकी थाने में तैनात सिपाही के ऊपर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप यह भी है की जब सिपाही के खिलाफ पहले तहरीर दी तो मुकदमे से बचने के लिए शादी करके 3 महीने साथ में रखा फिर घर से भगा दिया।जिसके बाद अब युवती ने फिर से पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है।अब मामले में एडीसीपी महिला क्राइम ने तहरीर लेते हुए कार्रवाई की बात कही है।

युवती ने हेडकांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप 
बता दें कि कल्याणपुर के बारा सिरोही में रहने वाली युवती ने बताया की पनकी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अभिषेक कुमार ने उसे शादी का झांसा देकर उसे अपने प्यार में फंसा लिया।इसके बाद कई बार फिजिकल रिलेशन बनाएं। कुछ दिन बाद मुझे कुछ परेशानी हुई तो मैं डॉक्टर के पास गई वहां पता चला कि प्रेग्नेंट हूं। इसके बाद जबरन कांस्टेबल ने जबरदस्ती अबॉर्शन कराया और बाद में शादी से मुकर गया।मैंने उसके खिलाफ 5 अप्रैल 2023 को तहरीर दी तो मुकदमे से बचने के लिए उसने शादी की और कोर्ट में रजिस्ट्रेशन भी कराया। इसके बाद अपने साथ 3 महीने अयोध्या में तैनाती के दौरान रखा। इसके बाद मारपीट करके भगा दिया।आरोप है की कांस्टेबल ने धमकाते हुए कहा कि रेप के मुकदमे से बचने के लिए मजबूरी में शादी की है। अब वह उसके साथ नहीं रहेगा।युवती ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में शिकायत की तो आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ पनकी थाने में मारपीट अबॉर्शन कराने समेत अन्य धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।

3 महीने से नहीं हो रही है सुनवाई 
आरोप है  कि थाने की पुलिस भी मिली हुई है थाने में तैनाती के चलते सांठ गांठ से गर्भपात जैसी गंभीर धाराओं में उसे राहत दे दी गई  और अरेस्टिंग भी नही की। महिला ने बताया कि बीते 3 महीने से पनकी थाने से लेकर डीसीपी और पुलिस कमिश्नर दफ्तर के चक्कर काट रही थी लेकिन कोई सुनवानी हुई है। इसके चलते आज फिर पुलिस कमिश्नर कार्यालय आई हूं।

पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर बैठी युवती 
वही इस दौरान युवती पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर दफ्तर के बाहर बैठ गई।पीडिता बोली चाहे मेरी जान चली जाए लेकिन हम नहीं जाएंगे। मैं रोज आती हूं लेकिन मेरा लोग मजाक उड़ाते हैं। एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह उसे समझाने पहुंची तो वह उनके पैरों में गिर पड़ी।एडीसीपी ने मामले की जानकारी महिला थाने को दी है।

एडीसीपी ने दी जानकारी 
वही इस मामले पर एडीसीपी महिला क्राइम अमिता सिंह ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल को बातचीत के लिए बुलाया गया है।अगर दोनों के बीच समझौता होता है तो ठीक है नहीं तो आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमे में धाराएं बढ़ाकर उसे अरेस्ट करके जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को महिला थाने भेज दिया गया है।

Also Read

कल अंबेडकर के खिलाफ की थी टिप्पणी

20 Dec 2024 09:00 PM

कानपुर नगर गृहमंत्री का पुतला जलाने पर 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा : कल अंबेडकर के खिलाफ की थी टिप्पणी

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करने के बाद मामले ने तूल पकड़ा लिया हैं।जिसके चलते जगह जगह इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है।बयान के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए कानपुर में भी इसको लेकर कल गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूक गया था।जिसके बाद पुलिस भ... और पढ़ें