लोकसभा चुनाव का परिणाम आते ही आचार संहिता खत्म हो गई है। आचार संहिता खत्म होने के बाद से सभी विभागों में समीक्षा बैठकों का भी दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में कानपुर की महापौर ने भी नगर निगम...
Kanpur News : आचार संहिता खत्म होते ही एक्शन में दिखीं मेयर, समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश...
Jun 11, 2024 11:40
Jun 11, 2024 11:40
नालों की सफाई के लिए निविदा जारी
जोनल स्वच्छता अधिकारियों ने जोनवार अवगत कराया कि जोन 1 में 926 सभी गली पीटो की सफाई हो गई है। मेन रोड की दोबारा सफाई कराई जा रही है। जोन 2 में 87, जोन 3 में 290, जोन 4 में 230, जोन 5 में 172 और जोन 6 में 190 गली पीटो की सफाई हो गई है। नगर निगम गेस्ट हाउस एवं ऑफिसर्स कॉलोनी मोतीझील के मध्य लाइन ध्वस्त हो गई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमित सिंह गौर ने बताया कि पूर्व में छोटे नालों की संख्या 1209 थी, किंतु पार्षदों की मांग पर जांच कराए जाने पर नालों की संख्या बढ़कर 1310 हो गई है। सभी की सफाई हेतु 5 मई 2024 को निविदा जारी की गई थी। कूड़ा घर अब आधुनिक बन गए हैं। जिससे गंदगी बाहर नहीं फैलती है और दुर्गंध भी नहीं आती है।
नए सफाईकर्मियों की भर्ती के निर्देश
महापौर ने कहा कि नालों पर कई जगह अतिक्रमण है, जिसकी वजह से सफाई कार्य बाधित होने की शिकायत मिली है। वहां पर जनहित में अतिक्रमण तोड़कर नाला सफाई कराएं। महापौर योद्धा में जो सफाई कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं उन्हें हटाकर उनके स्थान पर नए कर्मचारी रखे जाएं और क्षतिग्रस्त गली पीटो की मरम्मत कराई जाए। बैठक में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर अमित सिंह गौड़, डॉ चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।
Also Read
3 Jan 2025 10:30 AM
कानपुर पुलिस ने अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है।जेल में बंद गिरोह का संचालन करने वाले हिस्ट्रीशीटर कमलेश फाइटर और उसके साथियों पर स्वरूप नगर पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है। और पढ़ें