कानपुर पुलिस ने अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है।जेल में बंद गिरोह का संचालन करने वाले हिस्ट्रीशीटर कमलेश फाइटर और उसके साथियों पर स्वरूप नगर पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है।
Kanpur News: कानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कमलेश फाइटर गैंग पर दर्ज हुआ गैंगस्टर का मुकदमा
Jan 03, 2025 10:30
Jan 03, 2025 10:30
Kanpur News: कानपुर पुलिस ने अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है।जेल में बंद गिरोह का संचालन करने वाले हिस्ट्रीशीटर कमलेश फाइटर और उसके साथियों पर स्वरूप नगर पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने गिरोह का सरगना कमलेश फाइटर को बनाया है। जिस पर कुल 20 मुकदमे दर्ज हैं।गिरोह में कमलेश फाइटर और हत्यारा सानू लफ्फाज समेत 6 आरोपी शामिल है।पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इनका अंतर परिक्षेत्रीय गैंग भी घोषित किया था।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
बता दे की स्वरूप नगर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडे ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि कमलेश फाइटर पत्रकारिता की आड़ में शहर में अवैध वसूली का गिरोह चलाता था। यह गिरोह कानपुर में निर्माणाधीन मकान की केडीए और नगर निगम में शिकायत करता था। इसके बाद अलग-अलग तरीके से वसूली करता था।गिरोह में कई गुर्गे शामिल थे जो सरगना कमलेश फाइटर को निर्माणाधीन मकान की सूचना देते थे। उसके बाद आरोपी कांग्रेस फाइटर उन मकानों की शिकायतकर्ता और उनके खिलाफ खबर चलाकर अवैध वसूली करता था।
कमलेश फाइटर गैंग के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
इस गिरोह में चमनगंज निवासी रियाज खानअनवरगंज इफ्तिखाराबाद निवासी मुशीर खान,काकादेव शास्त्री नगर निवासी संजय पाल उर्फ दादा,कमलेश का साला बाँदा निवासी सूरज कुमार उर्फ मजनू और बेकनगंज हीरामन का पुरवा निवासी हतयरोपी सानू लफ्फाज है।गिरोह पर स्वरूप नगर पुलिस ने दिसंबर माह में अंतर परीक्षेत्रीय गैंग की कार्रवाई की थी। बताया कि आरोपी कमलेश फाइटर के गैंग पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 के तहत गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है।इस गैंग में कमलेश फाइटर, हत्यारा सानू लफ्फाज समेत 6 लोग शामिल है। जिनका काम लोगों से अवैध वसूली करना था। पुलिस द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान आरोपियों उसके गैंग के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था। आरोपी कमलेश फाइटर इस वक्त ओवैस वसूली के आरोप में जेल में बंद है।अब इस मामले में आरोपियों की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित करने जब्त स5किया जाना है।
Also Read
5 Jan 2025 12:41 PM
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हुए हादसे में कानपुर शिवराजपुर के दुर्गापुर गांव में रहने वाले जवान पवन यादव (38) की एक हादसे में मौत हो गई। परिवार को हादसे में शहीद होने की जानकारी मिलने के बाद से रो रोकर बुरा हाल है। और पढ़ें